जनसभा के बाद रोड शो और नुक्कड़ सभा
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना जिले से एमपी में प्रवेश करेगी। प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी की पहली जनसभा भी मुरैना में ही आयोजित की जा रही है। जनसभा के बाद राहुल गांधी रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
– राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रवेश करेगी।
– मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी।
– 3 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर-शिवपुरी आएगी।
– ग्वालियर-शिवपुरी में सभा आयोजित की जाएगी
– जबकि 4 मार्च को गुना-राजगढ़ में रहेगी।
– 5 मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंचेगी।
– 6 मार्च को न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के धार जिले से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी।
एमपी में राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 23 कमेटी बनाई गई हैं। इसमें प्लानिंग कमेटी में पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सभी सीनियर नेता शामिल हैं।
– आवास कमेटी- रवि जोशी, अशोक सिंह, विशाल पटेल – रूट कमेटी- प्रियव्रत सिंह, विपिन वानखेड़े – रोड शो कमेटी- जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार, पंकज उपाध्याय
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीसीसी चीफ कमलनाथ भी अब पार्टी को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले वे तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की। साथ ही लोक सभा चुनाव पर पार्टी नेताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। ऑनलाइन मीटिंग लेकर कमलनाथ ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बार चुनाव में बाजी पलटने के लिए तैयार हैं। कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही बड़ी होगी। यही नहीं कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है। ये लड़ाई बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे मुद्दों की है, लोगों को अवेयर करें और बड़ी संख्या में नागरिकों को यात्रा में शामिल करें।