
लोगों को कम्यूनिटी हॉल और प्रधानमंत्री आवास में किया जाएगा शिफ्ट
भोपाल. बड़ा तालाब किनारे भदभदा की ओर 386 अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार देर रात तक नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला लोगों के साथ बैठकें कर रहा है। कुछ लोग खुद हटने को तैयार हैं, ऐसे लोगों को कम्यूनिटी हॉल, प्रधानमंत्री आवास में जगह उपलब्ध कराई जा रही है। बुधवार सुबह यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। मंगलवार रात से ही एसडीएम टीटी नगर मुन्नवर खान और नगर निगम के उपायुक्त पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। देर रात तक रहवासियों के साथ बैठकों का दौर चलता रहा। गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देशों के पालन में नगर निगम ने यह कार्रवाई प्रस्तावित की है।
भदभदा क्षेत्र में होटल ताज के सामने अतिक्रमणकारियों से अपने अतिक्रमणों को स्वयं हटाने के लिए अनाउंसमेंट तथा सूचना बोर्ड के माध्यम से सुबह जानकारी दी जाएगी। इसके बाद बुधवार सुबह से ही अतिक्रमण हटना शुरू हो जाएगा। सोमवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए बस्ती में लोगों से मिलने पहुंचे। इसके बाद लोगों से चर्चा कर एक दिन का समय दिया। इसके बाद मंगलवार को दोपहर से लेकर रात तक नगर निगम और प्रशासनिक अमला लोगों को समझाइश देता रहा। यहां धीरे-धीरे कर 386 अतिक्रमण हो गए हैं।
वर्जन
भदभदा में लगातार लोगों से बात की जा रही है, टीमें वहां मौजूद हैं। कुछ लोगों को कॅम्यूनिटी हॉल और प्रधानमंत्री आवास मे शिफ्ट किया जाएगा।कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
भदभदा पहुंचे अफसर, सामान शिफ्ट करने दिया मौका
- कलेक्टर ने कहा जो लोग प्रधानमंत्री आवासीय योजना में घर लेना चाहते हैं उनको लोन दिलवाया जाएगा
भोपाल. भदभदा क्षेत्र में होटल ताज के सामने अतिक्रमणकारियों से अपने अतिक्रमणों को स्वयं हटाने के लिए अनाउंसमेंट तथा सूचना बोर्ड के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। सोमवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए व रहवासियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने रहवासियों को अपना सामान शिफ्ट करने हेतु एक दिन का अंतिम अवसर दिया। साथ ही समझाइश दी कि यदि वह स्वयं अपना सामान शिफ्ट करते है तो मंगलवार को प्रशासन वाहन की व्यवस्था कर देगा। कलेक्टर ने रहवासियों से कहा गया कि जो रहवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास लेना चाहते है वह आवेदन करने पर ऋण आदि की सुविधा में सहयोग कर आवास आवंटित किए जायेंगे।
Published on:
20 Feb 2024 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
