भोपाल

एमपी में नदियों में उफान से कई लोग बहे, दो के शव बरामद, पिकनिक मनाने गए लोगों में पसरा मातम

BETUL SBI BANK EMPLOYEES DROWNED IN SARNI RATLAM KUREL RIVER तेज और लगातार बरसात के कारण नदियों में उफान आ गया है। इससे हादसे भी हो रहे हैं।

भोपालSep 02, 2024 / 07:51 pm

deepak deewan

BETUL SBI BANK EMPLOYEES DROWNED IN SARNI RATLAM KUREL RIVER

BETUL SBI BANK EMPLOYEES DROWNED IN SARNI RATLAM KUREL RIVER एमपी में जोरदार बारिश का दौर जारी है। तेज और लगातार बरसात के कारण नदियों में उफान आ गया है। इससे हादसे भी हो रहे हैं। नदियों के तेज बहाव में कई लोग बह गए जिनमें से दो के शव बरामद किए गए हैं। रतलाम में दो लोग बाइक सहित बह गए जिनमें से एक का शव मिला जबकि बैतूल Betul में पिकनिक मनाने गए बैंक कर्मी कोल नदी में बह गए जिनमें से एक का शव कई किमी दूर मिला।
रतलाम में कुरेल के पुल से दो बाइक सवार नदी में बाइक समेत बह गए। 67 साल के हरिकिशन पंवार और 30 साल के शंकर मोरी नदी में बह गए। सोमवार को दोपहर में युवक का शव मिल गया जबकि दूसरे व्यक्ति की अभी तक​ तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के सालों पुराने साथी हैं मोहन यादव, फोटो ने उगला गहरा राज…

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर कोर्ट का बड़ा फैसला, आधी सेलरी देने का आदेश दिया
इससे पहले बैतूल में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 3 बैंक कर्मचारी कोल नदी में बह गए। पिकनिक मनाने गए बैंककर्मी लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया। नदी में बहे तीन लोगों में से 2 बैंककर्मी सुरक्षित बाहर आने में सफल रहे पर एक युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई। एसडीआरफ की टीम को उसका शव करीब ढाई किमी दूर मिला।
सारनी थाना के बाकुड़ गांव के पास यह हादसा हुआ। स्टेट बैंक के कर्मचारी पिकनिक मनाने जंगल गए थे। शाम को अचानक बारिश तेज हो गई तो ये लोग अपनी कार तक जाने के लिए रपटा पार करने लगे लेकिन तेज बहाव बैंककर्मी विशाल गुप्ता, प्रवीण प्रसाद और ऋषभ वाघमारे बह गए। विशाल और प्रवीण बाहर आ गए लेकिन स्टेट बैंक शोभापुर में कनिष्ठ सहायक ऋषभ बह गए। एसडीआरफ ने सर्च ऑपरेशन कर घटनास्थल से करीब ढाई किमी दूर उसके शव को बरामद किया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में नदियों में उफान से कई लोग बहे, दो के शव बरामद, पिकनिक मनाने गए लोगों में पसरा मातम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.