भोपाल

बड़े काम की है ये ‘फिटकरी’, ब्यूटी बढ़ाने से लेकर कई रोगों को दूर भगाती है ये, जानिए कैसे

बड़े काम की है ये ‘फिटकरी’, ब्यूटी बढ़ाने से लेकर कई रोगों को दूर भगाती है ये, जानिए कैसे

भोपालMay 26, 2018 / 03:14 pm

Astha Awasthi

Fitkari

भोपाल। फिटकरी एक बहुपयोगी पदार्थ है, जिसका प्रयोग पानी को साफ करने से लेकर ब्यूटी उत्पाद के रूप में भी किया जाता है। आमतौर पर इसका प्रयोग शेविंग करने के बाद किया जाता है लेकिन इसके और भी कई लाभ होते हैं। हर घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली फिटकरी को बाहरी रूप में ही ज्यादा प्रयोग किया जाता है। ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि चीन में इसे औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। वैसे यह पदार्थ बालों से गंदगी को दूर करने, चेहरे की झुर्रियों को हटाने , पसीने की बदबू को दूर करने और दांतों के लिए फायदेमंद माना गया है। इसे कैसे प्रयोग किया जाए, आइए जानते हैं इसके बारे में…

पैरों की सूजन

किसी वजह से अगर आपके पैरों में सूजन आ गई है तो फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इससे पैरों की टैनिंग भी दूर की जा सकती है और फटी एडिय़ों की समस्या भी कम हो सकती है।

ऐसे करें प्रयोग : पैरों की सूजन, बदबू या फंगल इंफेक्शन के लिए फिटकरी मिले पानी में 10-15 मिनट तक पैर डालें और बाद में पैरों को अच्छी तरह से साफ पानी से धोकर पोंछ लें, आराम मिलेगा। यह प्रक्रिया रोजाना दिन में एक बार करें।

पसीने की बदबू

गर्मियों में पसीने की समस्या आम बात है लेकिन बदबू की स्थिति आपको शर्मिंदा करा सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए खासतौर पर फायदेमंद हो सकता है।

ऐसे करें प्रयोग : फिटकरी को पीस कर इसका बारीकचूर्ण बना लें। अब नहाने के पानी में फिटकरी के इस चूर्ण की कुछ मात्रा डाल दें। इस पानी से नहाने से आपकी पसीने की समस्या दूर हो जाएगी। चाहें तो अंडरआम्र्स पर भी फिटकरी लगा सकते हैं।

चेहरे की झुर्रियां

कम उम्र में ही झुर्रियों की समस्या आपको परेशान कर रही है तो फिटकरी आपके लिए आसान उपाय हो सकता है। इससे मुंहासों आदि की समस्या से भी बचा जा सकता है लेकिन इसके अलावा डाइट को भी सही बनाए रखें।

ऐसे करें प्रयोग: इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो लें। अब फिटकरी को पानी से गीला करें और पूरे चेहरे पर इससे मसाज करें। अच्छी तरह से सर्कुलेट करने के बाद इसे सूखने दें और जब ये सूख जाए तो साफ पानी से चेहरे को धो लें।

दांतों के लिए
अक्सर लोग दांतों में दर्द और सांसों से बदबू आने की परेशानी का सामना करते हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिटकरी आपकी इस परेशानी को दूर कर सकती है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हंै।

ऐसे करें प्रयोग : फिटकरी एक प्राकृतिक माउथवॉश है। दांत दर्द होने की स्थिति में पानी में फिटकरी को मिलाकर कुल्ला करें। मसूड़ों से खून आने पर एक चम्मच नमक और दो चम्मच फिटकरी के पाउडर को मिलाकर अंगुली से हल्का-हल्का ब्रश करने से लाभ होता है।

इस तरह से भी कर सकते हैं प्रयोग

– एंटी बैक्टीरियल गुणों की वजह से यह जुंओं को कम करने का काम करती है इससे सिर की त्वचा भी साफ होती है। इसके लिए पानी में फिटकरी को मिलाएं और इससे बाल धोएं। आपको काफी लाभ होगा।

– अगर आपको कोई चोट लग गई हो या फिर घाव हो गया हो और उससे लगातार खून आ रहा हो तो फिटकरी के पानी से घाव को धो लें। इससे खून बहना बंद हो जाएगा। फिटकरी के पानी की जगह आप फिटकरी को महीन पीसकर भी प्रयोग में ले सकते हैं लेकिन अगर आपकी चोट गहरी है तो डॉक्टर से सलाह लें। फिटकरी को पीने या खाने के रूप में लेने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Hindi News / Bhopal / बड़े काम की है ये ‘फिटकरी’, ब्यूटी बढ़ाने से लेकर कई रोगों को दूर भगाती है ये, जानिए कैसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.