भोपाल

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी गायब, नपा ने 91 खाते कराए सीज

200 हितग्राहियों ने क़िस्त लेकर मकान नहीं बनाने पर नगर पालिका ने जारी किया नोटिस।

भोपालDec 20, 2024 / 09:05 pm

Mahendra Pratap

Mandideep Nagar Palika


मंडीदीप. कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब असहाय परिवारों के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते लगभग 200 हितग्राहियों ने क़िस्त लेकर मकान ही नहीं बनाए। अब उनके विरुद्ध नगर पालिका प्रकरण दर्ज कराने जा रही है और लगभग 100 से अधिक लोगों को नोटिस भी दिए हैं। वहीं 90 हितग्राहियों के खाते भी सीज कराने के लिए नोटिस दिया गया है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि 2017 से 2023 तक पात्र हितग्राहियों की 6 डीपीआर स्वीकृत हुई, जिसमें लगभग पांच हजार लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि पुरानी डीपीआर के 100 से अधिक लोग निर्धारित पते पर नहीं मिले जबकि 2023 की डीपीआर में 1632 लोग शामिल थे। इनमें क़िस्त लेकर मकान नही बनाने वाले 91 लाभार्थियों के बैंक खाते होल्ड करा दिए गए है। जबकि दो लोगों द्वारा राशि वापस की गई।
नोटिस का दिखा असर
नगर पालिका ने ऐसे अनेक लोगों को नोटिस देकर प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी थी। अब उसका असर यह हुआ कि कई लोगों ने काम प्रारम्भ कर दिया है। जबकि कुछ ने आश्वासन दिया कि हम कार्य शुरू करवा रहे है। इधर समय अवधि शुक्रवार 20 दिसम्बर को समाप्त हो रही है। ऐसे में प्रथम क़िस्त प्राप्त कर मकान नहीं बनाने वाले लोग नपा की आवास शाखा के चक्कर लगाते हुए सीज खातों को पुनः चालू कराने की मिन्नतें सीएमओ से करते आ रहे है।
पहले छत कराओं फिर दूसरी किस्त पाओं
नपा का स्पष्ट कहना है कि प्रथम क़िस्त की राशि से छत तक कार्य कराओं और दूसरी क़िस्त पाओं। मकान नहीं बनाने वालों से राशि वापस मांगी जा रही है। ऐसा नहीं करने वालो पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है। वहीं इस मामले में नगर पालिका सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने क़िस्त प्राप्त कर मकान नहीं बनाने वाले लाभार्थियों के खिलाफ शासन के आदेशानुसार प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी गायब, नपा ने 91 खाते कराए सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.