मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकतर इलाकों में 5 और 6 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। इसे मावठी बारिश बताया जा रहा है, जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश में ठंड की तीव्रता देखी जाएगी। उस दौरान ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचने की संभावना है। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल संभाग में पारा 7 डिग्री से नीचे जा सकता है। वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा रहने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें- उमा भारती की पीएम मोदी से मांग, बोलीं- गांव – गांव शराब वाला देश नहीं, सोने की चिड़िया वाला देश चाहिए
विदिशा में कोहरे के बीच नए वर्ष के सूर्य का आगाज
इस बार सर्दियों का कोहरा नए साल की शुरुआत के साथ दिखाई दिया। विदिशा जिले में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। लोगों ने भी कोहरे का आनंद लिया। कोहरा इतना अधिक था कि वाहनों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। विजिबिलिटी बहुत कम रही। अलसुबह चलने वाले लोगों ने अपने वाहनों की लाइटिंग जला रखी थी। कोहरे की सर्दी के बीच कई जगह लोग अलाव जलाकर तापते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- टमाटर के बाद लहसुन किसान भी परेशान : कीमत न मिलने पर नाले में बहा दी बोरियां, वीडियो वायरल
कोहरे से नए साल का आगाज
मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में भी खासकर रतलाम जिले में बीती रात से ही ठंडी हवाओं का जोर रहा। साथ ही नए वर्ष लगते ही सुबह से कोहरा छाया रहा। वहीं, रविवार की सुबह सूर्य उदय के बाद भी ठंड का अहसास देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो इस बार जनवरी में ठंड का अहसास अधिक रहेगा।