सीएम ने दे दिए संकेत
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगातार संकेत देते रहे। उम्मीद की जा रही है कि पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व वन मंत्री सरदार सिंह को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। शिवराज अपने अगले विस्तार में मालवा से दो नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं।
उधर, विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल अंचल से भी एक-एक विधायक को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। नए मंत्रियों को बनाने में क्षेत्र के साथ ही जातिगत समीकरण पर भी बैठक में विचार किया गया। हालांकि मुख्यमंत्री ने नए मंत्रिमंडल में किन मंत्रियों को शामिल किया जाएगा इसे लेकर खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बस इस बात के संकेत दिए हैं।
बाबूलाल गौर
पूर्व वन मंत्री सरदार सिंह
यशपाल सिंह सिसैदिया
लोकेन्द्र सिंह तोमर
जितेंद्र गेहलोत
रमेश मेंदोला
सुदर्शन गुप्ता
महेंद्र हार्डिया
हेमंत खंडेलवाल
रमेश दुबे
चंद्रभान सिंह
शंकरलाल तिवारी
केदार शुक्ला
दुर्गालाल विजय
निर्मला भूरिया