पढ़ें ये खास खबर- कहीं आप तो नहीं पी रहे ये मिलावटी दूध? जानलेवा है ये, सामने आई सच्चाई
इन चीजों से चेहरे पर आएगा ग्लो
-गुलाबजल स्प्रे
अपने बैग में हमेशा स्प्रे गुलाबजल और फेस टिशू पेपर रखें। जब भी आपको लगे कि आपके चेहरे को फ्रेशनेस की जरूरत है तो चेहरे पर गुलाबजल स्प्रे करें और फेस टिशू से चेहरा साफ करें। आपका चेहरा चुटरियों में फ्रेश हो जाएगा। गुलाब जल बेहद कोमल और रिफ्रेशिंग होता है। इसमें एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे को कील मुहांसों के साथ साथ किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाते हैं। इसकी खुशबू से आप एकदम रिफ्रेशिंग मेहसूस करने लगते हैं। गुलाब जल के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे पूरी तरह साफ हो जाते हैं।
-बर्फ से स्क्रब
चेहरे पर बर्फ रगड़ने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं, साथ ही इनमें मौजूद धूल-मिट्टी निकल जाती है और धूप के कारण झुलसी स्किन फिर से रिफ्रेश हो जाती है। फ्रिज से बर्फ निकालें, उसका ठंडा पानी लें और उससे अपने चेहरे को अच्छे से छींटे मार कर धो लें। ये सबसे सस्ता और कारगर स्कीन टोनर है जो चेहरा को मिनट भर में ही फ्रेश कर देता है। बर्फ हमारे ब्लड सर्कुलेशन को गति देता हैं, जिससे चेहरे की चमक लौट आती है।
पढ़ें ये खास खबर- दर्जन भर गायों को रोंदता हुआ निकल गया ट्रक, गुस्साई भीड़ ने किया ये हाल, 50 लोगों पर कैस दर्ज
-टीबैग देगा इंस्टैंट निखार
अकसर लोग चाय पीने के बाद टीबैग फेंक देते हैं। लेकिन, चाय पीने के बाद टीबेग फ्रिज में रख दें। जब भी आप बाहर से घर लौटें, तो टीबेग से अपना चेहरा साफ कर लें। इसके लिए आपको सबसे पहले टीबेग को भिगाना है फिर इसे रगड़ते हुए चेहरे की सफाई करना है। आंखों की थकान को दूर करने के लिए प्रयोग किए टी बैग को ठंडा कर आंखों पर रखना फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद टैनिनिस नामक तत्व आंखों की सूजन और थकान को कम कर इसे आराम दिलाता है। आंखों के नीचे कालापन दूर करने और चेहरे की स्क्रबिंग के लिए टी बैग का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को निखारने में मददगार होते हैं।