21 साल की पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वो एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है आरोपी लड़का भी उसी ब्यूटी पार्लर में हेयर कटिंग का काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती थी दो साल पहले 1 जनवरी 2022 को न्यू ईयर पर वो उसे लेक घुमाने के बहाने बरखेड़ी में रहने वाले अपने एक दोस्त के कमरे में ले गया जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने वादा किया और ये भरोसा दिलाया कि वो शादी करेगा। इसके बाद कई बार उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
यह भी पढ़ें
‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा
बीते दिनों जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और अपने वादे से मुकर गया। अब पीड़िता को ये भी पता चला है कि उससे शादी का वादा करके मुकरने वाला प्रेमी किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। पीड़िता ने कोलार थाने में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें