भोपाल

सावधान रहें, मौसम बदलने से लोगों को हो रही ये बीमारियां

आप अलर्ट रहें, मौसम बदले फिर भी सामान्य रहें, ताकि आप पर किसी प्रकार की कोई बीमारी का प्रभाव नहीं पड़े.
 
 

भोपालDec 24, 2022 / 03:07 pm

Subodh Tripathi

सावधान रहें, मौसम बदलने से लोगों को हो रही ये बीमारियां

भोपाल. बार-बार मौसम बदलने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं, इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही शरीर पर भारी पड़ सकती है, इसलिए आप अलर्ट रहें, मौसम बदले फिर भी सामान्य रहें, ताकि आप पर किसी प्रकार की कोई बीमारी का प्रभाव नहीं पड़े, फिलहाल कुछ लोग थोड़ी सी गर्मी लगने पर पंखें, एसी चला लेते हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर ठंड लगने लगती है, ऐसे में शरीर का टेंप्रेचर बार बार बदलने से भी आपका स्वास्थ प्रभावित होता है, ऐसे में आप तापमान में बढ़ोतरी होने पर भी गर्म कपड़े पहन कर रहें, ठंडी चीजों का सेवन नहीं करें, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, फिर भी सर्दी जुकाम होता है, तो गर्म पानी की भाप लें।

मौसम मे बदलाव के कारण अस्पतालों की ओपीडी में 40 फीसदी मरीज बुखार, सर्दी, जुकाम के आ रहे हैं। वहीं आने वाले समय में तापमान कम होने से बीमारियां और बढ़ जाएंगी। जेपी अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ वी के दुबे ने बताया कि तेज ठंड में सतर्कता ही बचाव का सबसे बेहतर उपाए है। ठंड बढऩे से हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को ठंड में बीमारियों का ज्यादा खतरा
रहता है।
यह पांच बीमारियां कर सकती हैं परेशान
एनफ्लुएंजा
लक्षण : बुखार, गला खराब होना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी


निमोनिया
लक्षण : भूख न लगना, जोड़ों और सीने में दर्द, तेज बुखार, त्वचा में नील पडऩा, उल्टी, थकान


टॉन्सिलाइटिस
लक्षण : गले में तेज दर्द व कुछ खाने पीने में समस्या होना


ब्रोंकाइटिस
लक्षण : फेफड़े में सूजन व लगातार खांसी


बेल्स पॉल्सी
लक्षण : तेज ठंड में मुंह तिरछा होना, आंखा टेड़ी होनी व मुंह से झाग निकलना

 

यह भी पढ़ें : हायर एज्युकेशन डिपार्टमेंट में 4 हजार सरकारी नौकरी, एमपीपीएससी को भेजा प्रस्ताव

Hindi News / Bhopal / सावधान रहें, मौसम बदलने से लोगों को हो रही ये बीमारियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.