अभी ब्रिज की होशंगाबाद रोड की ओर एप्रोच रोड का काम चल रहा है। कुछ कांक्रीट का काम बाकी है। इसके अलावा ब्रिज पर चढऩे और उतरने की सुगमता के हिसाब से ट्रैफिक नियम के आधार पर रोटरी व अन्य काम करने हैं। इसमें डेढ़ से दो माह का समय लगने की बात कही जा रही है। विधायक गौर का कहना है कि जल्दी से ब्रिज का काम पूरा करने का कहा गया है। गौरतलब है कि बावडिया कलां रेलवे फ ाटक हर 10 मिनट में बंद हो जाता है। रोजाना लगभग 250 ट्रेन गुजरती हैं। पीक ऑवर्स में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।
इसके आसपास मीरा नगर, ई8 अरेरा, भरत नगर, शाहपुरा, बावडिय़ा कला, सलैया, गुलमोहर, रोहित नगर सहित अनेक कॉलोनियां हैं। होशंगाबाद रोड पर कटारा से लेकर मिसरोद क्षेत्र तक लोग इसका उपयोग करते हैं। लगभग पांच लाख लोग सीधे प्रभावित होते हैं। ब्रिज के निर्माण का ठेका गुजरात की कंपनी रचना कंस्ट्रशन को दिया गया है। आरओबी की कुल लंबाई 847.64 मीटर और फुटपाथ के साथ कुल चौड़ाई 12 मीटर रखी गई है। ओवर ब्रिज दाना पानी चौराहे से शुरू होकर बीआरटीएस कॉरिडोर की सर्विस रोड तक बन रहा है।
बावडिया ब्रिज एक नजर
– 847.64 मीटर लंबाई होगी
– 12 मीटर चौड़ाई है
– 38 करोड़ रुपए की शुरुआती लागत आंकलित
– 2016 अगस्त में शुरू हुआ था काम
– 24 माह में काम पुरा करना था
– 2018 अगस्त इसकी डेडलाइन तय थी
– 2019 में फरवरी तक डेडलाइन बढ़ाई गई
– 2020 जनवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद
– 23 करोड़ रुपए हो चुके हैं खर्च
– 05 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा ब्रिज से
– 7.5 मीटर रोड की चौड़ाई होगी
– 4.5 मीटर चौड़ाई के दोनों और फुटपाथ होंगे