भोपाल

आज ही निपटा लें बैंक के सारे काम, अब लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक………..

भोपालSep 24, 2019 / 11:31 am

Astha Awasthi

bank holiday

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक में कोई भी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में ये फैसला लिया है। इसी कारण आने वाली 26 और 27 तारीख को बैंको की हड़ताल रहेगी। वहीं, 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है, जिससे लगातार चार दिन तक बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

IMAGE CREDIT: NET

इसलिए हो रही हड़ताल

IBA (इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ) को भेजे नोटिस में अधिकारियों की यूनियनों ने कहा कि उनका बैंकिंग क्षेत्र में विलय के खिलाफ हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव है। सरकार ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एकीकरण कर 4 बैंक बनाने की घोषणा की थी। साथ ही नवंबर के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।

bank closed in india

ऐसे होगा विलय

बता दें कि सरकार के विलय के फैसले के लागू होने के बाद चार नए बैंक अस्तित्‍व में आ जाएंगे। इसका सीधा सा मतलब ये है कि अब छह बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय जाएगा। जिसमें कि पहला विलय पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक का होगा। बीते 5 सितंबर को पीएनबी के निदेशक मंडल ने विलय को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे भी दी है।

Bank Closed
IMAGE CREDIT: NET

इसी तरह दूसरे विलय के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक एक हो जाएंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने भी इस विलय को मंजूरी दे दी है। वहीं केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक शामिल होगा। जबकि चौथे विलय की बात करें तो इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक शामिल होगा। इस पूरे विलय के बाद देश में 12 PSBs बैंक रह जाएंगे। बात अगर साल 2017 की करें तो उस समय पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे।

Hindi News / Bhopal / आज ही निपटा लें बैंक के सारे काम, अब लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.