भोपाल। वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है, कि मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। एक एजेंसी ने पर्यटकों के सर्वे के मुताबिक एक सूची जारी की है, जिसमें दुनिया के 25 नेशनल पार्क हैं, जिसे विश्वभर में पसंद किया जाता है। इनमें से मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट भी है।
मध्यप्रदेश के वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के साथ दुनियाभर के पर्यटकों को बांधवगढ़ पहले से ही आकर्षित करता रहा है। यही कारण है कि ट्रिप एडवाइजर एजेंसी के सर्वे में लोगों ने बांधवगढ़ को भी बेहद पसंद किया है। मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ 25 नेशनल पार्को की सूची में प्रमुख स्थान रखता है। इसी प्रकार उत्तराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क विश्व में दूसरे नंबर पर है।
क्यों खास है बांधवगढ