लोकसभा निर्वाचन 2024 की कार्य व्यवस्था एवं निर्वाचन के क्रियान्वयन के लिए बैतूल जिले के शासकीय विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अवकाश पर नहीं जा सकेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। समक्ष अधिकारी भी अपने अधिनस्थ किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर ने अवकाश स्वीकृ ति एवं अवकाश संबंधी अनापत्ति जारी करने के लिए जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन को अधिकृत किया है।
संबंधित खबरः lok sabha election date 2024: मार्च में आचार संहिता, 7 चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता इस सप्ताह या अगले सप्ताह कभी भी लग सकती है। केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी भी लगभग अंतिम दौर में है। चुनाव आयोग इस बार भी पिछली बार की ही तरह चुनाव कराने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में दो बार हुई चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में भी मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा था कि पिछली बार की ही तरह चुनाव समय पर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता 10 मार्च को लगी थी। इसी दिन चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया था। इसके बाद अप्रैल और मई में 7 चरणों में मतदान हुआ था। 23 मई को वोटों की गिनती हुई थी। 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली थी।
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। एक सीट पर कांग्रेस के कब्जे में है, जबकि 28 सीटें भाजपा के पास है। बीजेपी इस बार पूरी 29 सीटें जीतने के लक्ष्य पर मैदान में उतर रही है, जबकि कांग्रेस ने भी अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है। पिछली बार 2019 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीती थीं और अपने पूर्ण बहुमत को बरकरार रखा था। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीती थीं। इस बार भाजपा एनडीए गठबंधन ने 400 पार का नारा दिया है। जबकि अकेले भाजपा 370 पार जीतने का दावा कर रही है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 543 सीटें हैं।