राजस्व आमदनी में इजाफा
भोपाल मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के सात माह (अप्रेल से अक्टूबर 2022 तक) में मालभाड़ा मद में रुपये 556.55 करोड़ की आय अर्जित की है, जोकि गत वर्ष के इसी अवधि में अर्जित आय रुपये 415.41 करोड़ से 33.98 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम सात माह (अप्रेल से अक्टूबर 2022 तक) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 451160 मामले पकड़े। इनसे किराया एवं बतौर जुर्माना 30,84,93,441 रुपए वसूले गए।