16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड क्लास स्टेशन जैसे संवरेंगे बैरागढ़ और निशातपुरा, रेलवे की सूची में हुए शामिल

रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशन वर्ल्ड क्लास श्रेणी के दो स्टेशन, अगले चरण में बैरागढ़ और निशातपुरा होंगे शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
bairagarh_station.png

बैरागढ़ और निशातपुरा स्टेशनों को भी विकसित किया जाएगा

भोपाल. विश्वस्तरीय सुविधाओं को देने वाला भोपाल मध्यप्रदेश में ऐसा पहला शहर बन गया है जहां रानी कमलापति एवं भोपाल के तौर पर दो वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन संचालित किए जा रहे हैं। इन दोनोें वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों की तरह अब अगले चरण में शहर के बैरागढ़ और निशातपुरा स्टेशनों को भी विकसित किया जाएगा।

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों की सूची में मध्यप्रदेश से भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को शामिल किया है। पिछले 1 साल में यहां रेलवे को होने वाली आमदनी 1000 करोड़ तक बढ़ चुकी है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय बताते हैं कि आरकेएमपी की तरह भोपाल स्टेशन भी डेवलप हो चुका है। यहां यात्री सुविधाओं के अलावा अनेक कमर्शियल सुविधाएं शुरु की जा रही हैं। बैरागढ़, निशातपुरा एवं मिसरोद स्टेशन विकास योजनाएं भी इस सूची में शामिल हैं।

राजस्व आमदनी में इजाफा
भोपाल मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के सात माह (अप्रेल से अक्टूबर 2022 तक) में मालभाड़ा मद में रुपये 556.55 करोड़ की आय अर्जित की है, जोकि गत वर्ष के इसी अवधि में अर्जित आय रुपये 415.41 करोड़ से 33.98 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम सात माह (अप्रेल से अक्टूबर 2022 तक) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 451160 मामले पकड़े। इनसे किराया एवं बतौर जुर्माना 30,84,93,441 रुपए वसूले गए।