मध्यप्रदेश के रीवा की 18 वर्षीय छात्रा बागीशा तिवारी ने कोटा में आत्महत्या कर ली। उसकी बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज (Suicide CCTV Footage) में आत्महत्या की वारदात रिकार्ड हो गई। 4 जून को NEET-UG के रिजल्ट में कम नंबर मिलने के बाद से वह परेशान थी।
बागीशा (Bagisha Tiwari suicide Kota) कोटा में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। कोटा के जवाहर नगर थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा के अनुसार बागीशा एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी। उसका भाई जेईई की तैयारी कर रहा है। अच्छे नंबर नहीं आने के कारण बागीशा काफी परेशान थी जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
बागीशा को आत्महत्या करने से एक महिला ने रोकने की कोशिश भी की। महिला जब तक उसके पास पहुंच पातीं, तब तक बागीशा ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद महिला ने मृतक छात्रा की मम्मी और भाई को घटना की सूचना दी। सभी उसे लहू-लुहान हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बागीशा मूलरूप से मध्यप्रदेश के रीवा जिले की गुढ की निवासी थी। उनके पिता विनोद तिवारी पीडब्लूडी में हैं। विनोद तिवारी ने बताया कि उन्होंने बेटी से कह दिया था कि किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करना, उनके पास खूब दौलत है पर इसके बाद भी उसने ऐसा कदम उठा लिया।