scriptBageshwar Dham: पूजा के दौरान अगर ये 3 संकेत मिले, तो समझ लें भगवान ने सुन ली आपकी पुकार | Bageshwar Dham: these two things happen during the puja, then God has heard your call. | Patrika News
भोपाल

Bageshwar Dham: पूजा के दौरान अगर ये 3 संकेत मिले, तो समझ लें भगवान ने सुन ली आपकी पुकार

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिना बताए ही भक्तों के कष्टों को समझ उसका उपाय वह बड़ी ही आसानी से बता देते हैं…..

भोपालApr 30, 2024 / 11:13 am

Ashtha Awasthi

Bageshwar Dham
Bageshwar Dham: देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा कि जहां भक्त की हां होती है वहीं पर भगवान होते हैं। भगवान को खोजने की आवश्यकता नहीं होती है, भगवान सर्वत्र हैं। भगवान को पाने के लिए मन की शुद्धि बहुत जरूरी है।
उनका कहना है कि पूजा -पाठ करने से व्यक्ति का मन और दिमाग दोनों ही शांत रहता है लेकिन कई बार मनुष्य ये सोचता है कि भगवान ने उनकी पूजा स्वीकार की है या नहीं। यह जानने के लिए भगवान पूजा के दौरान भक्तों को कुछ संकेत देते हैं, जिससे कि इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। जानिए कौन से हैं वे संकेत …..
MUST READ: बागेश्वर धाम बाबा को कैसे पता चल जाती है आपके मन की बात ? खुल गया राज

लौ का ऊपर की ओर उठना

Bageshwar Dham
पूजा करते समय अगर दीपक की लौ अचानक से ऊपर की ओर उठ रही है तो समझ जाए कि भगवान ने आपकी प्रार्थना और पूजा को स्वीकार कर लिया है। सभी देवी-देवता आपकी पूजा से प्रसन्न हैं।

आंसू आना

Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मानना है कि यदि व्यक्ति पूजा कर रहा है और उसी दौरान उसके आंखों में आंसू आ जाए तो समझ जाएं कि भगवान ने आपकी पूजा को स्वीकार कर लिया है. साथ ही जल्द घर में खुशियां आने वाली है।

मेहमान का आना

Bageshwar Dham
यदि व्यक्ति घर में पूजा कर रहा हो और उसी समय घर में मेहमान आ जाए तो यह संकेत है कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हैं। इसके साथ ही पूजा के दौरान व्यक्ति ने जो भी भगवान के सामने प्रार्थना रखी है वह अवश्य ही पूरी होगी।
डिस्क्लेमर: पत्रिका किसी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है। साथ ही किसी की आस्था को भी ठेस पहुंचाना हमारा मकसद कतई नहीं है।

Home / Bhopal / Bageshwar Dham: पूजा के दौरान अगर ये 3 संकेत मिले, तो समझ लें भगवान ने सुन ली आपकी पुकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो