देखें वीडियो-
अयोध्या के लोगों के समर्थन में धीरेन्द्र शास्त्री
नरसिंहपुर के नवलगांव में चल रही कथा के दौरान बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे अयोध्या के लोगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि- आजकल बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अयोध्या वालों को उलटा सीधा बोल रहे हैं..गाली दे रहे हैं..ट्रोल कर रहे हैं कि अयोध्या में चुनाव हार गए, इसके लिए अयोध्या को गाली बक रहे। भैय्या हम ज्यादा कुछ नहीं कहते..चुनाव के बारे में या राजनीति के बारे में तो हम नहीं बोलते। इतना कह सकते हैं कि अयोध्यावासियों को गाली नहीं देना चाहिए। हमें ऐसा लगता है और सत्य भी है कि अयोध्या के वासियों से रामजी बड़ा प्रेम करते हैं, इसलिए अगर आप अयोध्यावासियों को गाली दोगे तो भगवान को बड़ा कष्ट होगा, रामजी को बड़ा कष्ट होगा। यह भी पढ़ें