पहले पूरा मामला समझिए…
भोपाल में प्रदेश बीजेपी दफ्तर से सटी बिल्डिंग में बने महिंद्रा फाइनेंस के दफ्तर में शुक्रवार को एक बदमाश ने जमकर गदर मचाया। बदमाश अपना नाम बादशाह बता रहा था और खुद को 6 हत्याओं का आरोपी बता रहा था। बदमाश बादशाह अपने साथियों के साथ फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में पहुंचा था और दफ्तर खाली कराने की बात पर दफ्तर में मौजूद कंपनी के कर्मचारियों को धमकाने लगा। इसी दौरान उसने चाकू निकाल लिया और कहा वो 6 हत्याओं में शामिल रहा है। चाकू लहराते हुए उसने लोगों को धमकाया और इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही पुलिस को भेज दिया।
देखें वीडियो-
पकड़ाते ही लगाने लगा उठक-बैठक
दफ्तर में घुसकर बदमाश के चाकू लहराने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में आरोपी बदमाश बादशाह को पकड़ लिया। पुलिस बदमाश को पकड़कर थाने लेकर आई तो बादशाह बकरी की तरह मिमयाने लगा और माफी मांगते हुए गलती होने की बात कहने लगा। उसने पुलिस के सामने फिर से ऐसी हरकत न करने की बात कहते हुए कान पकड़कर उठक बैठक भी लगाईं जिसका पुलिस ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब बदमाश का हेकड़ी दिखाते और गिड़गिड़ाते हुए दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो-