भोपाल

एमपी में चौड़ा हुआ हाईवे, हरेक लेन में बनी 9 मीटर की सड़क, 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा 4 लेन

Ujjain badnawar 4 lane रोड पर स्पीड से कार बाइक दौड़ानेवालों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए नया हाईवे तैयार होने की कगार पर है जहां वे अपने वाहन का एक्सीलेटर खुलकर दबा सकेंगे।

भोपालNov 19, 2024 / 09:28 pm

deepak deewan

Ujjain badnawar 4 lane

रोड पर स्पीड से कार बाइक दौड़ानेवालों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए नया हाईवे तैयार होने की कगार पर है जहां वे अपने वाहन का एक्सीलेटर खुलकर दबा सकेंगे। यह हाईवे इसलिए भी खास है क्योंकि इसकी हरेक लेन में 9 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है। बदनावर ​​उज्जैन के बीच का यह 4 लेन हाईवे इसी माह के अंत तक यानि 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। फिलहाल यह 4 लेन करीब 95 प्रतिशत बन चुका है।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 69 किमी लंबा उज्जैन बदनावर हाईवे बनाया जा रहा है। यहां कार की स्पीड 100 प्रति घंटा तय की गई है जबकि भारी वाहन यहां से 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से निकल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 9 माह पहले पिज्जा पार्टी में गई 10 वीं की छात्रा, अब बच्चे को दे दिया जन्म

इलाके का यह पहला 4 लेन होगा जहां इतनी स्पीड रखी गई है। उज्जैन बदनावर हाईवे की सबसे बड़ी खासियत रोड की चौड़ाई है। भविष्य के यातायात को दृष्टिगत रखते हुए यहां खासी चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। उज्जैन बदनावर 4 लेन की हरेक लेन की सड़क पूरे 9 मीटर चौड़ी बनाई गई है। इस हाईवे पर यातायात के बढ़ते दबाव के मद्देनजर चौड़ी सड़कें बनाई हैं।
हाईवे पर 12 बड़े पुल बनाए गए हैं जबकि लेबड़-नयागांव फोरलेन पर एक फ्लाईओवर बनाया गया है। बड़नगर के पास भी एक रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इस हाईवे के लिए केवल एक जगह टोल प्लाजा बनेगा जोकि बड़नगर के पास खरसौद खुर्द में बनाया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में चौड़ा हुआ हाईवे, हरेक लेन में बनी 9 मीटर की सड़क, 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा 4 लेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.