भोपाल

अब फ्री में होगा 5 लाख रुपए तक का इलाज, नहीं देना पड़ेगा 1 भी रुपया

Ayushman Bharat Yojana: भाजपा का प्रदेशव्यापी अभियान, इलाज खर्च की चिंता छोड़ें ……

भोपालApr 29, 2024 / 09:58 am

Astha Awasthi

भोपाल। बुढ़ापे में इलाज का खर्च उठाने की चिंता छोड़ दें। यह चिंता भाजपा की है। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनते ही 70 से अधिक उम्र के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में शामिल कर 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा। राजधानी के शास्त्री नगर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ नागरिकों के फॉर्म भरवाकर भाजपा के इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इस अभिनव पहल से देश के करीब 40 लाख बुजुर्गों को लाभ ने रविवार सुबह वरिष्ठ नागरिकों के फॉर्म भरवाकर भाजपा के इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इस अभिनव पहल से देश के करीब 40 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। इससे 70 साल से अधिक का कोई भी बुजुर्ग प्रदेश के किसी भी निजी अस्पताल में 5 लाख का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। इसके बाद भी इलाज में आवश्यकता पड़ती है तो प्रदेश सरकार ने एयर एंबुलेंस सुविधा शुरू की है।

सीएम ने राजधानी में भरवाए फॉर्म

सीएम ने शास्त्री नगर में 80 साल के भंवरलाल पुरोहित और 74 साल की भंवरीबाई, 82 साल के पंकजा नायर और मालती गुप्ता के फॉर्म भरवाए।

Hindi News / Bhopal / अब फ्री में होगा 5 लाख रुपए तक का इलाज, नहीं देना पड़ेगा 1 भी रुपया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.