राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में यह हादसा हुआ। हादसे में 6 साल की बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर से घर लौट रही थी। अयोध्या नगर एम सेक्टर के पीछे मुख्य मार्ग पर सड़क से निकलते समय एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। ट्रैक्टर का पहिया मासूम के शरीर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: एचएसआरपी प्लेट पर बड़ी राहत, कार-बाइक वालों का नहीं कटेगा चालान
अपनी आंखों के सामने मासूम बच्ची की लाश देखकर मां बेहोश हो गई जिन्हें मौके पर मौजूद राहगीर महिलाओं ने संभालने की कोशिश की। घटना के बाद बच्ची के पिता सीताराम लोधी को सूचना भेजी गई जिसके पास मौके पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोज मंदिर जाती थी केजी क्लास की बच्ची
बच्ची के पिता सीताराम लोधी ने बताया कि उनकी 6 साल की बेटी भारती एक निजी स्कूल की केजी क्लास में पढ़ती थी। वह प्रतिदिन अपनी मां के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए जाती थी। शाम को वह मंदिर के लिए निकली थी। मुख्य मार्ग पर सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर उसे अपनी चपेट में ले लिया।
मासूम का परिवार मूल रूप से रायसेन जिले के बेगमगंज गोपालपुर गांव का रहने वाला है। 3 साल पहले काम की तलाश में सीताराम लोधी भोपाल आए थे। उनका एक बेटा भी है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।