भोपाल

अतिथि शिक्षक महापंचायत: सीएम ने मांगे इन अतिथि शिक्षकों के मो. नंबर, वजह कर देगी हैरान

लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करके सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है…

भोपालAug 30, 2023 / 04:16 pm

Sanjana Kumar

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक माह पहले कई कार्यक्रमों में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत का ऐलान किया था। यह महापंचायत 2 सितंबर को आयोजित की जा रही है। विभागीय स्तर पर इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Cyber Crime : आपके रिश्तेदार ही आपको लगा रहे चूना, एक कॉल पर खाली हो रहा Account, ऐसे रहें ALERT

लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करके सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि 2 सितंबर को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित की जा रही है। यह महापंचायत राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित की जाएगी। दोपहर 12 बजे इस महापंचायत को सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे।

इन अतिथि शिक्षकों के मांगे मो. नंबर

आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि सभी संकुल के ऐसे अतिथि शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है, जिनकी कार्यशैली उत्तम है, उनके नाम, मोबाइल नंबर, संस्था और परिचय पत्र आदि उन्हें जरूर भेज दिए जाएं। इन अतिथि शिक्षकों के बारे में मांगी गई जानकारी का आज 30 अगस्त अंतिम दिन है। यानि यह सारी जानकारी उन्हें बुधवार के दिन तक अनिवार्य रूप से भेजनी होगी।

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: आदिवासी बहुल क्षेत्रों में चौपाल की तैयारी में कांग्रेस, प्रियंका और राहुल फिर पहुंचेंगे MP

Hindi News / Bhopal / अतिथि शिक्षक महापंचायत: सीएम ने मांगे इन अतिथि शिक्षकों के मो. नंबर, वजह कर देगी हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.