भोपाल

Atithi Shikshak: मंत्री उदय सिंह का यू टर्न, जताया खेद, नाराज अतिथि शिक्षकों का बड़ा ऐलान

Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिया था विवादित बयान, अब जताया खेद तो अतिथि शिक्षक बोले अभी माफी नहीं मांगी, दी प्रदर्शन की चेतावनी

भोपालSep 22, 2024 / 10:42 am

Sanjana Kumar

Atithi Shikshak Big Announcement: अतिथि शिक्षकों को मेहमान बताने वाले स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (School Education Minister) ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। मंत्री ने शनिवार को मीडिया के सवालों पर अतिथि शिक्षकों को अपने घर का बच्चा बता हुए खेद जताया।
कहा कि एक विषय निकला तो मैंने कहा कि पदनाम से ही विभाग में अतिथि हैं। बाकी प्राथमकिता हम दे सकते हैं। वे हमारे अपने बच्चे हैं। कहीं कोई विसंगति नहीं है। अगर किसी प्रकार की तकलीफ पहुंची है तो खेद व्यक्त करता हूं। मुझे कोई संशय और संकोच नहीं है। साथ ही उन्होंने विपक्ष के इस्तीफे और माफी मांगने के सवाल पर कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है वो सिर्फ संभावनाएं खोजता रहता है।

18 सितंबर 2024 को पहले क्या बोले थे मंत्री


मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा कर लोगे। जहां शिक्षक कम होते हैं वहां अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जाती हैं। बाकी अतिथि शिक्षकों की चिंता विभाग कर रहा है। उनके हितों की रक्षा सरकार करेगी, लेकिन उपयोगिता भी देखी जाएगी।

अब 21 सितंबर 2024 को बोले खेद व्यक्त करता हूं


अगर मेरी किसी बात से अतिथि शिक्षकों को ठेस पहुंची या बुरा लगा है तो, मैं उस बात के लिए खेद व्यक्त करता हूं।

सियासी तौर पर हो सकता था नुकसान


बेतुके बयान की निंदा पार्टी में दबी जुबान से हो रही थी। वरिष्ठ नेताओं ने बयान को अनुचित बताया। अतिथि शिक्षकों सहित उनके परिवार भी नाराज थे। लिहाजा राजनीतिक रूप से भी पार्टी को नुकसान हो सकता था, इसलिए मंत्री ने खेद जता दिया। मंत्री की शिकायत करने अतिथि शिक्षक केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पास भी पहुंचे थे।

अतिथि शिक्षक बोले- गुमराह कर रहे मंत्री

मंत्री के खेद प्रकट करने के बाद भी अतिथि शिक्षकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आरोप लगाया कि मंत्री गुमराह कर रहे हैं। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश सचिव रविकांत गुप्ता ने पत्रिका से कहा कि मंत्री ने खेद प्रकट किया है। माफी नहीं मांगी। जिन 8 बिंदुओं पर समझौता हुआ है, उन्हें लागू करें। अन्यथा दो अक्टूबर को प्रदर्शन होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Atithi Shikshak: मंत्री उदय सिंह का यू टर्न, जताया खेद, नाराज अतिथि शिक्षकों का बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.