स्कूल शिक्षा विभाग अब तक सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को नहीं रख सका है। नवंबर में भी ये प्रक्रिया जारी रहने की उम्मीद है। इधर, फरवरी-मार्च महीने में परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो अतिथि शिक्षक मौजूदा समय में रखे जा रहे हैं। अगर उनके सब्जेक्ट का रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा तो वो अगले सत्र में अतिथि शिक्षक नहीं बन सकेंगे। ये माना जाएगा कि, उनका परफार्मेंस खराब रहा। जबकि, असलीयत तो यह है कि, देर तक अतिथि शिक्षक रखने की प्रक्रिया की वजह से उन्हें पढ़ाने का पर्याप्त मौका नहीं मिलता। पिछले सत्र में करीब 5 हजार अतिथि शिक्षकों की परफार्मेंस खराब थी, जिसके चलते उन्हें हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Alert! बच्चे ने Youtube से सीखी गन मैन्युफैक्चरिंग, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मासूम की मौत