मध्य प्रदेश के कई उपभोक्ता अपने घरों में एक से अधिक बिजली का कनेक्शन लेकर योजना का फायदा उठा रहे है। बताया जा रहा है कि राज्य के तीनों डिस्कॉम ने अपने बिलिंग सिस्टम का डेटा मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (एमपीएसईडीसी) को उपलब्ध करा दिया है। नगर निगम और नगर पालिकाओं के समन्वय से संपत्ति का डेटा भी एमपीएसईडीसी को दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें-भोपाल और इंदौर मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, जारी हुआ नोटिफिकेशन
ऐसे उपभोक्ताओं की होगी पहचान
एमपीएसईडीसी जियो-टैगिंग के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की जानकारी निकालकर डिस्कॉम को उपलब्ध कराएगा। इससे ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिनके पास बड़ा भू-भाग और उच्च मूल्य की संपत्ति है, लेकिन वो अटल ज्योति योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi America Visit: अमेरिका में राहुल के बयान से भड़की भाजपा, पूर्व विधायक का करारा हमला