भोपाल

एमपी के टीचर्स को बड़ी सौगात, वेतन-भत्‍तों का लाभ दिलाने सरकार को भेजा नया प्रस्ताव

Assistant Lecturers and Lecturers of Medical Colleges of MP will get the benefit of salary allowances मध्यप्रदेश में टीचर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

भोपालSep 12, 2024 / 09:06 pm

deepak deewan

Assistant Lecturers and Lecturers of Medical Colleges of MP will get the benefit of salary allowances

Assistant Lecturers and Lecturers of Medical Colleges of MP will get the benefit of salary allowances मध्यप्रदेश में टीचर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीचर्स को वेतन-भत्‍तों का लाभ दिलाने के संबंध में सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है। इसी के साथ प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में नियमों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इन कॉलेजों में नई नियुक्तियों पर टीचर्स की वरिष्ठता समाप्त किए जाने का प्रावधान अब हटाया जा रहा है। वरिष्ठता बनी रहने पर न केवल उनकी हानि रुकेगी बल्कि वेतन-भत्तों में खासा लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट लेक्चरर और लेक्चरर के पद पर पदोन्नति पर पाबंदी है। जरूरत पड़ने पर सीधी भर्ती की जाती है। इस भर्ती में सबसे पहले कॉलेज के ही उम्मीदवार को प्राथमिकता देने का प्रावधान है। आंतरिक उम्मीदवार नहीं मिलने की स्थिति में अन्य सरकारी कॉलेज के उम्मीदवार की भर्ती की जाती है।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका, योजना में घटी रकम, जानिए खातों में अब कितने रुपए आएंगे

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना में 2 लाख नाम कटे, जानिए क्यों मच रहा बवाल
अभी कॉलेज छोड़कर अन्य कॉलेज में जाने पर टीचर की वरिष्ठता खत्म हो जाती है। वरिष्ठता समाप्त हो जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान होता है, ऐसे टीचर का वेतन भी कम हो जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। टीचर्स की नियुक्ति के लिए नए प्रस्ताव में उनकी वरिष्ठता बनाए रखने का प्रावधान है। इससे उनके वेतन-भत्ते की केवल हानि ही नहीं रुकेगी वरन इसमें लाभ ही होगा।
एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से किसी अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज में जाने, सरकारी मेडिकल कॉलेज से स्वशासी मेडिकल कॉलेज में जाने और स्वशासी मेडिकल कॉलेज से किसी अन्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज में जाने पर वरिष्ठता बनी रहेगी। यानि वेतन भत्तों का लाभ मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है जिसे जल्द मंजूर किए जाने की उम्मीद है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में टीचर्स की कमी दूर करने के लिए यह कवायद की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के टीचर्स को बड़ी सौगात, वेतन-भत्‍तों का लाभ दिलाने सरकार को भेजा नया प्रस्ताव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.