भोपाल

30 हजार रुपए कमाने वाली मैडम का 40 कमरों का घर, 2.5 की लाख की मशीन से बनती रोटियां, 30 लाख का टीवी

महज 30 हजार रुपए कमाने वाली मैडम की दौलत देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, उन्होंने महज 13 साल की नौकरी में जो संपत्ति खड़ी की है, वह लाखों रुपए महीना कमाने वाले धनकुबेर भी नहीं कर पाते हैं।

भोपालMay 15, 2023 / 09:40 am

Subodh Tripathi

30 हजार रुपए कमाने वाली मैडम का 40 कमरों का घर, 2.5 की लाख की मशीन से बनती रोटियां, 30 लाख का टीवी

भोपाल. महज 30 हजार रुपए कमाने वाली मैडम की लाइफ स्टाइल देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। ऐसी लाइफ स्टाइल तो शायद राजा-महाराजाओं की भी नहीं होगी, यही कारण है कि चंद रुपए सेलरी कमाने वाली ये मैडम इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं, क्योंकि जिस ऐशो आराम और हाईटेक तरीके से ये मैडम रहती हैं, उतना शायद कोई धनकुबेर भी नहीं रहता होगा।

दरअसल हालही लोकायुक्त पुलिस ने पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के भोपाल, विदिशा और रायसेन के कई ठिकानों पर छापा मारा, इस छापेमार कार्रवाई में जैसे ही मैडम की संपत्ति और उनकी लाइफ स्टाइल का खुलासा हुआ, यह देखकर लोकायुक्त की टीम भी दंग रह गई, क्योंकि शायद ही उन्होंने इससे पहले कभी ऐसी जगह कार्रवाई की हो, जहां महज 30 हजार रुपए महीना कमाने वाली महिला कर्मचारी धनकुबेर के रूप में नजर आई हो, आईये पाइंट-टू-पाइंट जानते हैं, लोकायुक्त टीम द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में संविदा के रूप में नौकरी कर रही इन मैडम के यहां से क्या क्या मिला।

-मैडम के घर में महज कुत्तों के लिए रोटी बनाने की 2.5 लाख रुपए की मशीन है। इससे अंदाजा लगा लें कि इंसानों का खाना कैसे बनता होगा।
-घर में 30 लाख रुपए का एक एलइडी टीवी मिला, जो भी अभी-अभी खरीदा गया है, उसे खोला भी नहीं गया।
-13 साल की नौकरी में वेतन से 232 गुना अधिक संपत्ति मिली।
-जिस हिसाब से मैडम की संपत्ति है, उस मान से मैडम की आय महीने की करीब 18 लाख रुपए होना चाहिए।
-मैडम के ठिकानों पर 70 विदेशी नस्ल के एक से बढक़र एक कुत्ते और 70 महंगी गिर गायें हैं।
-20 लग्जरी कारें, एक थार, 2 ट्रक, 1 टैंकर सहित अन्य कई गाडिय़ां।
-20 हजार वर्गफीट में बना बंगला, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ से अधिक, इस बंगले में 40 कमरे, ये घर मैडम के पिता के नाम पर है।
-भोपाल में बंगला, फार्म हाउस, लाखों रुपए के सरकारी उपकरण, महंगी शराब, लाखों के कृषि उपकरण सहित कई ऐशो आराम की वस्तुएं भी मैडम के ठिकानों से मिली हैं।
-मैडम के यहां कई कर्मचारी हैं, जिन्हें वे खुद सेलरी देती हैं, उनमें से अधिकतर को वॉकी टॉकी दे रखा है, वे उसी से उनसे सम्पर्क रखती हैं।
-इनके बंगले पर कोई आम व्यक्ति आसानी से प्रवेश नहीं कर पाता है, उसे कई सवालों के जवाब और पूछताछ के बाद प्रवेश मिलता है, अगर संदिग्ध नजर आता है, तो उसे बाहर से ही रवाना कर दिया जाता है।
-लोकायुक्त की टीम पशु चिकित्सा विभाग की टीम बनकर छापेमार कार्रवाई करने पहुंची थी।

13 साल की नौकरी में 7 करोड़ की संपत्ति

लोकायुक्त के मुताबिक हेमा मीणा ने पिछले कुछ समय में ही हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, धान बुवाई और अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे हैं। हेमा का मासिक वेतन 30 हजार रुपए है। हेमा ने जो प्रापर्टी खरीदी है, वह वैध आय से 232 गुना अधिक पाई गई है। इसे लेकर हेमा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाले हेमा 2016 से पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में नौकरी कर रही है। इससे पहले वो कोच्चि में पदस्थ थी। एक अनुमान के मुताबिक 13 साल की नौकरी में हेमा के पास 15 से 20 लाख की संपत्ति होना चाहिए थी, लेकिन 7 करोड़ की संपत्ति मिलने से सभी हैरान हैं।

 

 

हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के ग्राम बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट भूमि खरीदी है, उस पर करीब एक करोड़ रुपए कीमत का बंगला बनाया है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा और रायसेन के कई गांवों में भी कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। हेमा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।

कई बार दिया इस्तीफा, फिर मिल जाती थी नौकरी


हेमा मीणा ने कई बार अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन उन्हें फिर नौकरी मिल जाती थी। साल 2011 में सब इंजीनियर के पद से नौकरी की शुरुआत की थी, उन्हें 6 साल इसी पद पर नौकरी करने के बाद प्रमोशन मिला था और वे असिस्टेंट इंजीनियर बन गई थी, इस नौकरी में उन्होंने कई बार इस्तीफा भी दिया, लेकिन फिर उन्हें नौकरी मिल गई थी, उन्होंने पहले मई 2011 में ही इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद उन्हें 2013 में फिर नौकरी मिल गई थी, फिर उन्होंने 2015 में इस्तीफा दिया था,लेकिन इसके बाद फिर 2016 में संविदा नियुक्ति का आदेश जारी हो गया और उन्होंने 24-11-2016 को नौकरी ज्वाइन कर ली थी, इसके बाद 1 मई 2022 को उनकी सेवा समाप्त होने की तारीख थी, लेकिन उन्हें 31-10-2023 तक एक्सटेंशन दे दिया गया था, चूंकि हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 2020 में शिकायत दर्ज हुई थी, इस कारण जांच लगातार चल रही थी, फिर पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना ने हेमा मीणा की संविदा सेवा समाप्त करने के आदेश दिए, हेमा मीणा के खिलाफ मिली शिकायत पर लंबे समय से जांच चल रही थी, ऐसे में जैसे ही छापा मारा गया तो वे करोड़ों की मालिक निकली।

Hindi News / Bhopal / 30 हजार रुपए कमाने वाली मैडम का 40 कमरों का घर, 2.5 की लाख की मशीन से बनती रोटियां, 30 लाख का टीवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.