भोपाल

कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की सेलेरी रोकी, अन्य सुविधाएं भी बंद, जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा की विधानसभा सचिवालय ने वेतन समेत अन्य सभी सुविधाओं पर रोक लगा दी है…

भोपालDec 09, 2022 / 03:27 pm

Sanjana Kumar

भोपाल। मध्य प्रदेश के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा की विधानसभा सचिवालय ने वेतन समेत अन्य सभी सुविधाओं पर रोक लगा दी है। ऐसा इसलिए किया गया है कि जमीन की धोखाधड़ी के मामले में विधायक को कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनाई है। इस मामले में विधानसभा सचिवालय ने रविवार को विधायक को नोटिस जारी भी किया था। लेकिन इसका जवाब नहीं मिलने के बाद गुरुवार को सचिवालय ने उनके वेतन समेत अन्य सुविधाएं रोक दीं।

यहां पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में प्रावधान है कि किसी विधायक को दो वर्ष या उससे अधिक जेल की सजा सुनाई जाती है तो, वह अयोग्य हो जाता है। सुमावली विधायक को कोर्ट द्वारा सजा सुनाने की जानकारी मिलने के बाद सचिवालय ने सख्त कदम उठाते हुए उनको नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में उनसे उनका पक्ष रखने को कहा गया था। लेकिन शुक्रवार दोपहर तक जवाब नहीं आया। अब इस सप्ताह तक इंतजार करने के बाद सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रकरण रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष आगे की कार्रवाई करेंगे। हालांकि जानकारी यह भी मिली है कि विधायक अपने मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल के बुक डिपो में भीषण आग, बरसों पुरानी किताबें जलकर खाक

ये भी पढ़ें: जॉब की तलाश हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर बैंक समेत इन विभागों में निकली बम्पर भर्ती

ये भी पढ़ें: MP के इस IPS ऑफिसर पर बन रही है फिल्म, कभी भिखारियों के साथ सोता था यह 12वीं फेल शख्स

छीनी गई ये सुविधाएं
आपको बता दें कि गुरुवार से विधायक का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा उनको अब रेलवे के आने जाने के कूपन, यदि किसी कमेटी में सदस्य हैं तो, उसका भत्ता नहीं दिया जाएगा। यदि सोमवार को सदस्यता पर निर्णय होता है तो, फिर आगामी विधानसभा की बैठक में भी विधायक भाग नहीं ले सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की सेलेरी रोकी, अन्य सुविधाएं भी बंद, जानें क्या है पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.