विधानसभा सचिवालय में सदन की कार्यवाही की रेकॉर्डिंग के लिए कैमरे हैं, लेकिन रेकॉर्डिंग अधिक समय तक रखने की क्षमता नहीं है। अब क्षमता को बढ़ाने के साथ स्टोर की अलग से व्यवस्था की जा रही है।
सदन की वीडियो रेकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। रेकॉर्डिंग के मूल अंश और संपादित अंश दोनों सुरक्षित रखे जाएंगे। इस दिशा में काम चल रहा है।
– एपी सिंह, पीएस, विधानसभा
मूल और संपादित अंश दोनों सुरक्षित
सदन में कई बार विधायक ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं, जिन्हें संसदीय नहीं कहा जा सकता। आसंदी इन्हें हटाने का आदेश देती है। सचिवालय के रेकॉर्ड से यह कार्यवाही हटा दी जाती है, लेकिन वीडियो रेकॉर्डिंग में यह अंश हटाने के लिए एडिटिंग करना होगी, सचिवालय इसकी व्यवस्था करेगा। हालांकि सचिवालय संपादित अंश और मूल अंश दोनों सुरक्षित रखेगा। पूरी रेकॉर्डिंग और बैकअप सचिवालय में ही रहेगा।
यहां काम आ सकती है पूरी रेकॉर्डिंग