पार्टी के दिग्गज नेता सुहास भगत को आरएसएस में बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है। हालांकि अभी प्रदेश में उनके स्थान पर किसी और को प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ेंः मंदिर तोड़ने पर दिग्विजय का तंज, बोले कहां हैं हिंदू संगठन?
सूत्रों की माने तो सुहास भगत के वापस आरएसएस में जाने के बाद प्रदेश के नए संगठन महामंत्री के नाम के लिए हितानंद शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। वर्तमान में हितानंद शर्मा प्रदेश सह-संगठन महामंत्री है। बताया जा रह है कि उन्हें ही संगठन महामंत्री का पद मिल सकता है। फिलहाल बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री को लेकर अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पिछले 6 साल से मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत का दायित्व संभाल रहे थे। अब वह आरएसएस में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का बौद्धिक प्रमुख का दायित्व संभालेंगे। बीजेपी में आने से पहले भी वह संघ में ही काम कर रहे थे। तब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यभारत प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद बीजेपी और आरएसएस 2023 में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियां में जुट गए हैं। और अब सुहास भगत की बीजेपी से विदाई को भी विधानसभा चुनाव से जोड़कर ही देखा जा रहा है। फिलहाल सुहास भगत की जगह किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है, अब आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा कि एमपी बीजेपी में संगठन महामंत्री का दायित्व हितानंद शर्मा को मिलता है या कोई और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालने आएगा।