bell-icon-header
भोपाल

A PROUD MOMENT : Asian Games 2023 घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता मेडल, इंदौर की सुदीप्ति की टीम के हाथ आया सोना

मंगलवार का सेलिंग में मप्र की राजधानी भोपाल की युवती ने तो घुड़सवारी में इंदौर की युवती ने रजत और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इससे पहले मप्र के खरगोन जिले के रहने वाले शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना अपने नाम किया। सोना जीतने वाली इस घुड़सवारी टीम को स्ट्रगल के बाद मिला था खेलने का मौका, जरूर पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग न्यूज…

भोपालSep 27, 2023 / 03:15 pm

Sanjana Kumar

एशियन गेम्स में मंगलवार को एक बार फिर भारत ने अपना परचम फहराया यहां एक ही दिन में भारत ने दो पदक अपने नाम किए। वहीं गौरव की बात यह है कि भारत के साथ ही मध्यप्रदेश का नाम भी एशियन गेम्स में चमक रहा है। यह एमपी की स्पोट्र्स टीम और खिलाडिय़ों को लगातार मिलने वाला तीसरा पदक है। मंगलवार का सेलिंग में मप्र की राजधानी भोपाल की युवती ने तो घुड़सवारी में इंदौर की युवती ने रजत और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इससे पहले मप्र के खरगोन जिले के रहने वाले शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना अपने नाम किया।

घुड़सवारी में इंदौर की सुदीप्ति ने दिखाया कमाल

आपको बता दें कि इंदौर की सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, विपुल ह्रदय छेड़ा और अनुष अगरवाला की घुड़सवार चौकड़ी ने मंगलवार को ड्रेसेज में देश को 41 साल में पहली बार एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक दिलाया। यह वही टीम है जिसे एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी। कोर्ट जाने के बाद ही भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) इन घुड़सवारों को एशियाई खेलों के चौथे क्वालिफाइंग में खेलने की अनुमति देने के लिए राजी हुआ था। उसके बाद इन घुड़सवारों ने अदालत से मामला वापस लिया और उनके एशियाड में खेलने का रास्ता साफ हुआ। इन भारतीय घुड़सवारों ने 209.205 प्रतिशत अंक हासिल कर चीन को उसी के घर में चित कर दिया। चीन ने 204.882 प्रतिशत अंक के साथ रजत और हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ कांस्य जीता। भारत का घुड़सवारी में यह 41 साल बाद स्वर्ण पदक है।

इससे पहले 1982 में तीन स्वर्ण 1986 में जीता था कांस्य

आपको बता दें कि इससे पहले 1982 के दिल्ली एशियाड में भारत ने घुड़सवारी में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। 1986 में जीता था कांस्य आपको बता दें कि इससे पहले ड्रेसेज में अंतिम बार भारत ने 1986 के सियोल एशियाड में कांस्य पदक जीता था। इंदौर की 21 वर्षीय घुड़सवार सुदीप्ति के पिता मुकेश हजेला बताते हैं कि अगर उस दौरान कोर्ट की शरण नहीं ली होती तो टीम इन खेलों में शामिल ही नहीं हो पाती। हालांकि घुड़सवारों ने बाद में ईएफआई के कहने पर मामला वापस लिया।

भोपाल की नेहा ठाकुर ने जीता सिल्वर, तो ऐश्वर्य ने सोना जीतकर दिखाई खुशियां

मध्यप्रदेश के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने सोमवार को एक और कमाल कर दिखाया। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, रुद्राक्ष बाला साहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार की तिकड़ी ने चीन के हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय तिकड़ी ने कुल 1893.7 का स्कोर किया और विश्व रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकार्ड चीन के नाम था। तो मध्य प्रदेश राज्य सेलिंग अकादमी की और भोपाल की रहने वाली नेहा ठाकुर ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स में ILCA4 में Girls कैटिगरी में रजत (सिल्वर) पदक हासिल कर भारत और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1706615228828725290?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुड़सवारी टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर)उ अकाउंट पर लिखा है कि ‘यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। हृदय, अनुष, सुदीप्ति और दिव्याकृति ने अद्वितीय कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।’

Asian Games 2023 में भारत ले अब तक जीत ये पदक

भारत ने 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लिया है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। कॉन्टिनेंटल मल्टीस्पोर्ट इवेंट का 19वां संस्करण आधिकारिक तौर पर उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ था 8 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस Asian Games 2023 में भारत ने अब तक पांच स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य सहित कुल 22 पदक जीते हैं।

Hindi News / Bhopal / A PROUD MOMENT : Asian Games 2023 घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता मेडल, इंदौर की सुदीप्ति की टीम के हाथ आया सोना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.