57 साल के हुए आशुतोष राणा (Ashutosh Rana Age) ने अपनी एक्टिंग के दम पर हीरो से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया और अपने फिल्मी करियर में 128 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका मिला। आशुतोष राणा के जन्म दिन पर आज हम आपको बता रहे हैं वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं…
टीवी सीरियल, मूवीज से लेकर, वेबसीरीज तक
साल 1995 में टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से अपनी एक्टिंग करियर शुरू करने वाले आशुतोष राणा को शुरुआत में काफी संघर्ष से गुजरना पड़ा। महेश भट्ट ने छोटे पर्दे पर एंट्री करवाई। वहीं बड़े पर्दे पर फिल्म संशोधन से उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। लेकिन उनकी पहचान बनीं संजय दत्त और काजोल स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी दुश्मन से। इस मूवी में विलेन का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा।यहां जानें आशुतोष राणा के खास किरदार, जिन्हें लोग कभी नहीं भूलते
दुश्मन में पोस्टमैन से बने सीरियल किलर
काजोल और संजय दत्त स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी दुश्मन में आशुतोष राणा ने एक भयानक विलेन का किरदार निभाया था। अपने अभिनय से आशुतोष राणा लोगों के दिलों में खौफ पैदा करने में कामयाब हो गए। विलेन का ऐसा भयानक किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि लोग आज भी उस किरदार को नहीं भूलते। पोस्टमैन से सीरियल किलर की भूमिका निभाते हुए आशुतोष राणा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर लिया।संघर्ष में ट्रांसजेंडर के किरदार में ऐसे ढले कि लोगों की रूह कांप गई
संघर्ष मूवी में आशुतोष राणा ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। इस किरदार ने आशुतोष के फिल्मी करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। जिसने भी मूवी देखी एक ट्रांसजेंडर के रूप में आशुतोष राणा की एक्टिंग ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। एक न्यूकमर की ऐसी एक्टिंग से बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रड्यूसर तक उनके दीवाने हो गए। यही नहीं बिपाशा बासु और डीनो मारिया की फिल्म राज में भी एक प्रोफेसर से लेकर आत्मा के शरीर में आने और भूत बनने का किरदार भी लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है। 2002 में महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म ने तहलका मचाकर रख दिया था।
कलयुग मूवी में ऐसी एक्टिंग की अमर हो गया किरदार
2005 में आशुतोष ने मल्टी-स्टारर फिल्म कलयुग में अपनी एक्टिंग का ऐसा धांसू प्रदर्शन किया कि उनका किरदार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया। कुणाल खेमू, इमरान हाशमी, अमृता सिंह और अतुल परचुरे स्टारर इस फिल्म में आशुतोष राणा एक बार अपने किरदार में ऐसे डूबे कि दर्शकों के जेहन से आज भी नहीं उतरे।आवारापन फिल्म से याद आ जाता है मलिका का नाम
फिल्म आवारापन में आशुतोष राणा ने मलिका नाम का किरदार निभाया था। आशुतोष ने इस किरदार में ऐसी जान फूंक दी थी कि इमरान हाशमी को भी खूब छका दिया था। इस फिल्म के किरदार को भी आशुतोष राणा ने लोगों के दिलो-दिमाग में उतार दिया। आशुतोष राणा इस फिल्म में एक विलेन के किरदार में नजर आए थे।मुल्क मूवी में बने थे सरकारी वकील
2018 में आई फिल्म मुल्क में आशुतोष राणा ने एक कट्टर हिंदूवादी और सरकारी वकील का ऐसा किरदार निभाया था कि लोग उसे भी नहीं भूलते। इस किरदार में आशुतोष राणा ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।इन वेबसीरीज में भी छोड़ी एक्टिंग की छाप
फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर रादज करने वाले आशुतोष राणा की ओटीटी पर भी काफी अच्छी पकड़ है। मर्डर इन माहिम, रणनीति, कर्म युद्ध, जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके आशुतोष राणा ने हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड’ में भी एक बार फिर दिखा दिया कि चाहे नेगेटिव किरदार हो या पॉजीटिव वो हर रोल में फिट बैठते हैं।11वीं पास की तो पूरे गांव में मना था जश्न
मध्य प्रदेश में जन्म लेने वाले आशुतोष राणा ने अपनी पूरी पढ़ाई भी एमपी से ही की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब उन्होंने 11वीं कक्षा पास की थी, तो पूरे गांव में बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया था। आशुतोष राणा के भाई ने एक इंटरव्यू में जश्न की ये बात बताते हुए कहा था कि ‘जब आशुतोष राणा ने 11वीं पास की तो उनकी एक तस्वीर और रिजल्ट को लॉरी में सजाकर लाया गया था और पूरे गांव में जश्न मनाया गया था।’नेता बनना चाहते थे बन गए एक्टर
स्कूल पास करने के बाद आशुतोष चाहते थे कि वे एक राजनेता बने। उन्होंने सागर यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी सिर्फ इसीलिए लिया था कि वह स्टूडेंट पॉलिटिक्स कर सकें। लेकिन उनकी किस्मत में तो बॉलीवुड का ताज पहनना था। दरअसल उनके गुरु ने उन्हें समझाया कि वह राजनीतिक क्षेत्र के लिए नहीं बने हैं। इसके बाद उन्होंने थिएटर का रुख किया और यहीं से उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई।रेणुका शहाणे से की शादी, दो बच्चों के बने पिता
आशुतोष राणा ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात जयति की शूटिंग के दौरान हुई। हालांकि इस शूट के बाद वो कई महीनों तक एक-दूसरे से नहीं मिले और ना ही कोई अन्य संपर्क रहा। 1998 अक्टूबर में आशुतोष राणा ने रेणुका को कॉल किया और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने 2-3 दिन तक लगातार रणुका से फोन पर बात की। बातचीत का ये सिलसिला एक बार फिर रुक गया। लेकिन इस बार रेणुका शहाणे ने आशुतोष को कॉल किया और दोनों ने एक घंटे बातचीत की। रेणुका शहाणे पहले से शादीशुदा थीं लेकिन उनकी ये शादी टूट चुकी थी। आशुतोष राणा को ये बात पता थी, लेकिन आशुतोष ने रेणुका पर भरोसा करते हुए हाथ बढ़ा दिया और दोनों ने शादी कर ली। आशुतोष और रेणुका शहाणे के दो बच्चे भी हैं, एक का नाम शौर्यमन और दूसरे का सत्येंद्र है।
55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं आशुतोष राणा
बता दें कि आशुतोष राणा ने अपने अभी तक के बॉलीवुड करियर में 128 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने मराठी, तेलेगु, बंगाली और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है। यही वजह है कि आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और एक लैविश लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड का सुपर स्टार विलेन करीब 55 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। वहीं फिल्मों के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। मुंबई में एक आलीशान घर के साथ ही आशुतोष राणा का अपने पैतृक गांव यानी गाडरबाड़़ा में भी 3 करोड़ का शानदार घर है। आशुतोष राणा के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, इनमें मित्सुबिशी पजेरो और BMW X1 जैसी कारें शामिल हैं।
एक कवि और लेखक के रूप में भी है पहचान
बता दें कि एक एक्टर के रूप में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले आशुतोष राणा एक कवि और लेखक भी हैं। उनकी कविताएं और कविता पढ़ने का अंदाज हर किसी का मन जीत लेता है।