scriptभीषण आग बुझाने आई सेना, दमकलों के 260 चक्कर के बाद भी भयंकर लपटें | Army extinguished the fierce fire in Satpura Bhavan | Patrika News
भोपाल

भीषण आग बुझाने आई सेना, दमकलों के 260 चक्कर के बाद भी भयंकर लपटें

आग इतनी भयंकर थी कि सेना की मदद लेनी पड़ी। रात करीब 12.45 पर आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग-आग चिल्लाकर भागे कर्मचारी, खाक हो गए भ्रष्टाचार के जांच रिकार्ड

भोपालJun 13, 2023 / 08:10 am

deepak deewan

aag_photo.png

खाक हो गए भ्रष्टाचार के जांच रिकार्ड

भोपाल. एमपी के प्रशासनिक मुख्यालय सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग fierce fire in Satpura Bhavan लग गई। सतपुड़ा में भड़की इस आग पर 9 घंटों में काबू पाया जा सका। आग इतनी भयंकर थी कि सेना की मदद लेनी पड़ी। रात करीब 12.45 पर आग पर पूरी तरह काबू पाया।

सतपुड़ा भवन Satpura Bhavan में रोजाना की तरह सोमवार को भी ऑफिस का कामकाज सुचारू चल रहा था। अचानक शाम 4 बजे आग-आग चिल्लाकर कर्मचारियों और अफसर इधर उधर भागने लगे। 5 मिनट के अंदर पूरे सतपुड़ा भवन में आग की सूचना फैल गई। कर्मचारी और अफसर अपना-अपना सामान लेकर भागने लगे।

तीसरे फ्लोर में आग जैसे ही तेज हुई, तो पूरे फ्लोर में तेज धमाके होने लगे। आग की लपटें जैसे ही तेज हुई तो सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे भवन को अपने कब्जे में लेकर कमरों से कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट बाद 4.15 बजे के आसपास लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पूरा भवन खाली कर दिया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथसिंह से बात -आग की भीषणता को देखते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान खुद सक्रिय हुए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथसिंह से बात की। सेना के फायर फाइटर्स बुलाए गए तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी के मामले की जांच के लिए हाईपावर कमेटी गठित कर दी गई है।

सात हजार डॉक्टरों के रिकॉर्ड जले: स्वास्थ्य विभाग में करीब सात हजार से ज्यादा डॉक्टर करीब तीन हजार कर्मचारी के रिकॉर्ड, पेंशन, सीआर रिपोर्ट जलने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में 62 मामले जांच में हैं। माना जा रहा है इसमें से तमाम के रिकॉर्ड जल गए हैं।

मैंने देखीं आग की लपटें उठते हुए
प्रत्यक्षदर्शी भानु कुशवाहा ने बताया कि मैं यहां से गुजर रहा था तो सबसे पहले मैंने आग की लपटें उठती देखीं थीं। उसके बाद सबसे पहले पुलिस को सूचना दी। तेज हवाओं के चलते आग और तेजी से फैलती गई। बिल्डिंग से लोगों की आवाजें आ रहीं थीं। काफी देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची है।

छठवें माले पर करीब नौ करोड़ की लागत से रिनोवेशन का काम कराया गया था। इस फ्लोर पर संचालक, अपर संचालक के ऑफिस के साथ नर्सिंग सेक्शन था। बताया जा रहा है कि रिनोवेशन के दौरान बड़े पैमाने पर लकड़ी की पुरानी अलमारी और दूसरे फर्नीचर निकाले गए थे। जो पांचवें माले में रखे हुए थे। आग इस पुराने लकड़ी के वेस्ट मटेरियल तक पहुंच गई।

ट्विटर ट्रेंडिंग में सतपुड़ा भवन
आग लगने के बाद सतपुडा भवन Satpura Bhavan ट्विटर पर ट्रेंडिंग में भी टॉप पर रहा। ट्विटर पर टॉप-10 में छठवें नंबर पर सतपुड़ा भवन रहा।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Bhopal / भीषण आग बुझाने आई सेना, दमकलों के 260 चक्कर के बाद भी भयंकर लपटें

ट्रेंडिंग वीडियो