ये भी पढ़ें- सीनियर कांग्रेस लीडर कमलनाथ ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, जानिए क्या है बात
दूसरी बार मिली जिम्मेदारी
मंगलवार शाम जैसे ही प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अर्चना जायसवाल के नाम का ऐलान हुआ तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और अपनी खुशी का इजहार किया। बता दें कि अर्चना जायसवार को दूसरी बार प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वो प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- सतपुड़ा की वादियों ने सीएम शिवराज को लुभाया, टाइगर देखने जा रहे बोरी अभ्यारण्य
मांडवी चौहान के निधन के बाद खाली हुआ था पद
बता दें कि इसी साल अप्रैल के महीने में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान का कोरोना के कारण निधन हो गया था और उसके बाद से प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली था। जिसे लेकर आधा दर्जन से ज्यादा दावेदारों ने दावेदारी पेश की थी, जिनमें अर्चना जायसवाल के साथ ही नूरी खान, रश्मि पवार, कविता पांडे, विजेता त्रिवेदी, बिंदू डागोर, अंजू जायसवाल और अंजू बघेल सहित कई नाम सामने आए थे और अब AICC ने अर्चना जायसवाल को प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
देखें वीडियो- बारिश का कहर , फूटा तालाब,डूबा गांव