डायनासोर के अंडे या पत्थर ?
जानकारी के मुताबिक जंगल में पुरातत्वविद और वन अधिकारियों की एक टीम 30 जनवरी से सेंधवा के जंगलों में जमीनी सर्वेक्षण कर रही थी इसी सर्वेक्षण के दौरान जंगल में अंडे के आकार की ये 10 वस्तुएं मिली हैं। इनमें से सबसे बड़े का वजन लगभग 40 किलोग्राम है जबकि कुछ 25-25 किलो ग्राम के हैं। ये देखने में बिलकुल अंडे की तरह हैं जिनपर ऊपर एक परत सी भी नजर आ रही है। इनमें से तीन अंडों को इंदौर लाया गया जहां इनकी जांच की जा रही है कि क्या ये डायनासोर के अंडे हैं या फिर पत्थर ?
दुल्हन के हाथों में लग रही थी मेहंदी और उधर दूल्हे ने दुनिया को कहा अलविदा
लाखों साल पुराने होने का अनुमान
ये अंडे डायनासोर के हैं या नहीं इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ये लाखों साल पुराने हैं और इनके 145-66 मिलियन वर्ष पहले के होने की बात कही जा रही है। कुछ भू वैज्ञानिक इसे लाखों साल पुरानी बेसाल्टिक चट्टाने भी कह रहे हैं।
कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का पहला केस, महिला के जबड़े की हुई सर्जरी
बता दें कि साल 2007 में मध्यप्रदेश के धार में सॉरोपॉड डायनासोर के 25 घोंसले, बड़ी संख्या में जीवाश्म अंडे के साथ खोजे गए थे।
देखें वीडियो- हिजाब विवाद के बीच मुस्लिम युवतियों ने चलाई बाइक