ऐसे में मध्य प्रदेश पीईबी की ओर से विज्ञापित 2500 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त तक जारी रहेगी। एमपीपीईबी अप्लीकेशन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी / एसटी / ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क की राशि मात्र 250 रुपए होगी।
21 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन में सुधार
निर्धारित तिथि तक सफलापूर्वक आवेदन सबमिट कर लेने के बाद यदि किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन में त्रुटि सुधार करना हो या कोई संशोधन करना हो तो वे इसे 1 से 21 अगस्त के बीच ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग-इन करके सुधार कर सकेंगे।
परीक्षा तारीख घोषित
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 2500 से अधिक ग्रुप 3 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु पहले चरण में आयोजित की जाने वाली परीक्षा तिथि व समय की भी घोषणा कर दी है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार परीक्षा 24 सितंबर 2022 को तीन-तीन घंटों की दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा और इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 7 से 8 बजे तक और दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। इस भर्ती के लिए पूरी चयन प्रक्रिया के साथ-साथ पदों के अनुसार योग्यता मानदंड आदि की पूरी जानकारी एमपीपीईबी द्वारा आवेदन शुरू होने की तिथि को जारी की जाएगी।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो