भोपाल

एमपी में बीजेपी जिलाध्यक्षों का ऐलान, कई जिलों में अभी भी जारी है खींचातानी, देखें सूची

Announcement of BJP District Presidents in MP मध्यप्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों पर जारी कशमकश के बीच पार्टी ने सोमवार को कुछ और नामों की घोषणा की।

भोपालJan 13, 2025 / 09:56 pm

deepak deewan

Announcement of BJP District Presidents in MP

मध्यप्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों पर जारी कशमकश के बीच पार्टी ने सोमवार को कुछ और नामों की घोषणा की। सोमवार रात 18 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई।
इससे पहले रविवार को देर रात सीएम मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की गृह संसदीय सीट विदिशा जिले के लिए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई थी। उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बनाया गया ​जबकि विदिशा जिलाध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को घोषित किया गया।
किस जिले में किसे बनाया बीजेपी जिला अध्यक्ष

जिला- बीजेपी जिला अध्यक्ष
भोपाल नगर- रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
नीमच- वंदना खंडेलवाल
देवास- राय सिंह सेंधव
अशोकनगर- आलोक तिवारी
खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर- शशांक भूषण
मैहर- कमलेश सुहाने
बुरहानपुर- मनोज माने
शिवपुरी- जसमंत जाटव
पन्ना- बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा- राजेश वर्मा
गुना- धर्मेंद्र सिकरवार

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में बीजेपी जिलाध्यक्षों का ऐलान, कई जिलों में अभी भी जारी है खींचातानी, देखें सूची

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.