भोपाल

अन्न उत्सव: पीएम से बात करेंगे मड़िया के पांच हितग्राही

प्रधानमंत्री के बात करने से पहले प्रशासन ने हितग्राहियों को पढ़ाया पाठ

भोपालAug 07, 2021 / 08:28 am

Hitendra Sharma

भोपाल. अन्न उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अगस्त को हितग्राहियों से बात करेंगे। निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम मड़िया के 5 और बुरहानपुर के दो हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रदेश के 2549 स्कूलों में बायोगैस से पकेगा मध्याह्न भोजन

चयनित हितग्राहियों को प्रशासन ने समझाइस दी कि किन योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा करनी है। मोदी से संवाद करने मढड़िया के चंद्रभान विश्वकर्मा, सुरेश रजक, राजेश अहिरवार, विनय पाल सिंह दांगी एवं भुबन पाल को चयनित किया गया है। बुरहानपुर में प्रशासन ने पांच नाम तय किए हैं, जिनमें से दो का पीएम से संवाद होना है, इनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं। अन्न उत्सव के तहत टीकमगढ़ जिले में 1 लाख 79 हजार 980 परिवारों को खाद्यान्न का वितरण किया जाना है।

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया के जरिए मंत्री और सरकार को छवि चमकाएंगे

दोगुना मिलेगा राशन
जिलेभर की 231 राशन दुकानों पर बीपीएल कार्डधारियों को दोगुना राशन मिलेगा। 100 हितग्राहियों को 10 किलो अनाज बैग में देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश सहित बुरहानपुर के दो हितग्राहियों से लाइव चर्चा करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को अनाज का बैग दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः राज्य पर 2 लाख करोड़ का कर्जा, वित्त मंत्री के बंगले हो रहा है खर्चा

 

कमलनाथ का प्रदेश सरकार पर तंज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा, एक ओर प्रदेश में बाढ़ से तबाही मची है, तो दूसरी. ओर सरकार 7 अगस्त को अन्न उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है। शिवराज खुद कह रहे हैं कि उन्होंने 70 साल में ऐसी विभीषिका नहीं – देखी, यह महाविनाश है, हजारों करोड़ रुपए की आधारभूत संरचनाएं नष्ट हो चुकी हैं, दूसरी ओर उत्सव के लिए भव्य तैयारियां समझ से परे है। यह सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर कर रहा है। इस भीषण आपदा को देखते हुए राशन का वितरण सादगी से भी किया जा सकता है। इस अन्न उत्सव के बहाने भाजपा का प्रचार-प्रसार व ब्रांडिंग का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः AIIMS: हड्डी का छोटा टुकड़ा बताएगा लिंग, उम्र और कद-काठी

Hindi News / Bhopal / अन्न उत्सव: पीएम से बात करेंगे मड़िया के पांच हितग्राही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.