भोपाल

Anju in Pakistan: अंजू के पिता और भाई का हुक्का-पानी बंद करने की तैयारी, नौकरी छूटी कोई नहीं दे रहा काम

Anju in Pakistan: स्थिति यह है कि गांव वाले अब उनका हुक्का-पानी बंद करने की तैयारी में हैं। वहीं उन्हें जल्द ही गांव से बाहर भी किया जा सकता है…

भोपालAug 05, 2023 / 03:35 pm

Sanjana Kumar

Anju in Pakistan: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची अंजू रफाइल के पिता और भाई का उनके गांव वालों ने जीना दूभर कर दिया है। उनका गांव में भारी विरोध शुरू हो गया है। स्थिति यह है कि गांव वाले अब उनका हुक्का-पानी बंद करने की तैयारी में हैं। वहीं उन्हें जल्द ही गांव से बाहर भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna: शिवराज भैया के आदेश इन लाडली बहनों को लौटानी होंगी दो किस्तें, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

छूटी नौकरी कोई नहीं दे रहा है काम

अंजू के जाने के बाद अंजू के पिता पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव वालों का लगातार विरोध करने पर परेशान हो रहे पिता को देखने अंजू का भाई नौकरी छोड़कर घर आ गया है। वह अब पिता की केयर कर रहा है। उधर अंजू के मामले के बाद उसके पिता की नौकरी चली गई। अब उन्हें कोई काम देने को तैयार नहीं है। भूखे मरने की नौबत अंजू के पिता के साथ ही भाई को भी कोई काम पर नहीं रख रहा। ऐसे में अब उनके सामने पेट पालने का संकट आ खड़ा हुआ है। डरे सहमे इन लोगों के लिए अंजू का जाना नर्क सा जीवन दे गया है। वहीं अंजू के पाकिस्तान से वापस लौटने की खबरें गांव वालों की नाराजगी और गुस्से का कारण बन रही है। गांव वालों का कहना है कि यदि अंजू यहां आई तो उसका क्या होगा यह वह जानती है। फिलहाल उसके 4 अगस्त तक भारत लौटने की चर्चा थी, लेकिन वह नहीं आई। अब सवाल यह भी है कि अंजू वापस भारत आएगी भी या नहीं?

आपको बता दें कि ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बोना गांव की रहने वाली अंजू रफाइल भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी। अंजू रफाइल अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ भिवाड़ी स्थित टेरा एलीगेंंस सोसायटी में रह रही थी। फेसबुक पर उसकी करीब 3 साल से पाकिस्तान में रहने वाले नसरुल्लाह से दोस्ती थी। उसी से मिलने के लिए 21 जुलाई को वह भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी। उसने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। पति और स्वजनों से पूरी जानकारी छिपाई। जब वह पाकिस्तान पहुंच गई तब इस बारे में पता लगा। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया और धर्म परिवर्तन भी। वहां उसे फ्लैट सहित कई उपहार मिले। इन स्थितियों में अब उसके परिवार का विरोध भी तेज हो गया है। उसके भाई और पिता का गांव में विरोध हो रहा है। भाई डेविड का कहना है उनका हुक्का पानी बंद करने की तैयारी की जा रही है। अब उन्हें डर भी लगता है। अंजू ने जो किया, उस बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन, इसकी वजह से उन्हें हर कोई उन्हें शक की नजर से ही देख रहा है।

ये भी पढ़ें: Teachers Recruitment: मेरिट लिस्ट जारी, जल्द ही आपके पास पहुंच सकता है अपॉइन्टमेंट लेटर

ये भी पढ़ें: MP Police: पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, सीएम की घोषणा के बाद डीजीपी के निर्देश, सोमवार से मिलेगा वीकली ऑफ

Hindi News / Bhopal / Anju in Pakistan: अंजू के पिता और भाई का हुक्का-पानी बंद करने की तैयारी, नौकरी छूटी कोई नहीं दे रहा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.