scriptपैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी पर भोपाल में मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने चेताया | Anger in Bhopal over comment on Prophet Mohammad Congress MLA warned | Patrika News
भोपाल

पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी पर भोपाल में मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने चेताया

Mohammad Saheb comment news एमपी की राजधानी भोपाल में बवाल मच गया।

भोपालOct 05, 2024 / 05:41 pm

deepak deewan

Bhopal riots over comments on Prophet Mohammad, Congress MLA warns

Bhopal riots over comments on Prophet Mohammad, Congress MLA warns

पैगंबर मोहम्मद साहब पर यूपी में की गई टिप्पणी पर एमपी की राजधानी भोपाल में बवाल मच गया। यूपी के संत यति नरसिंहानंद की टिप्पणी का यहां तगड़ा विरोध किया जा रहा है। मुस्लिम समाज का कहना है कि हमारे नबी के बारे में बार—बार अनुचित बातें कहीं जा रहीं हैं। प्रायोजित रूप से नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में पुलिस से संत यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है।
यूपी के गाजियाबाद में संत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की गई। इससे यूपी सहित देशभर में बवाल मच गया। अब एमपी की राजधानी भोपाल तक भी इसकी आंच आ पहुंची है। मुस्लिमों ने यति नरसिंहानंद की टिप्पणी पर गुस्सा जताते हुए कहा कि नबी के बारे में अनर्गल बोलना उचित नहीं हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : एरियर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ब्याज सहित राशि देने का जारी किया आदेश

भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। विधायक मसूद ने उन्हें ज्ञापन सौंपा जिनमें पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है।
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने हमारे नबी के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की है। इससे पहले महाराष्ट्र में भी गलत बातें कहीं गई थीं। बार-बार प्रायोजित ढंग से नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।
विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि जानबूझकर ये काम करवाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती जिससे उनकी हिम्मत बढ़ती है और वे ऐसे प्रोपेगंडा करते रहते हैं। मसूद ने कहा कि अभी सभी लोगों की आस्था के पर्व नवरात्र चल रहे हैं, ऐसे वक्त में समाज को उकसाने के लिए अप्रिय बयान दिए जा रहे हैं।
बता दें कि गाजियाबाद में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में महंत यति नरसिंहानंद ने दशहरे पर रावण जलाने का जिक्र करते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। यूपी के साथ ही देशभर में मुस्लिमों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की है।

Hindi News / Bhopal / पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी पर भोपाल में मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने चेताया

ट्रेंडिंग वीडियो