दरअसल, जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर 1977 के दौरान मध्यप्रदेश के धार जिले के डही क्षेत्र में ली गई थी। इस तस्वीर पर आई प्रतिक्रिया पर आनंद महिंद्रा (Mahindra Group) ने लिखा था कि वे फिल्ममेकर बनना चाहते थे। महिंद्रा का ट्वीट पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने उन्हें प्रदेश में आने का निमंत्रण दे दिया। शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि यह वास्तव में खुलासा है। यदि आप कभी भी कैमरे के पीछे जाने की इच्छा रखते हैं, तो मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है।
आनंद महिंद्रा ने एक यूजर को दिए जवाब में कहा था कि वे फिल्म मेकर बनना चाहते थे। मैंने कालेज में फिल्म की पढ़ाई की, मेरी थीसिस एक फिल्म पर ही थी, जिसे मैंने 1977 में कुंभ मेले पर बनाया था। शेयर की गई तस्वीर के बारे में बताते हुए महिंद्रा कहते हैं कि लेकिन यह तस्वीर डाक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान इंदौर के पास धार जिले के सुदूर गांव डही की है।
गौरतलब है कि इससे पहले आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें चारों हाथ-पैर से दिव्यांग होने के बावजूद एक व्यक्ति ई-रिक्शा चलते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी राहगीर ने उस शख्स को रोककर उससे बातचीत की। इस दौरान राहगीर ने जब पूछा कि कैसे ई-रिक्शा को चलाते हो तो, उस शख्स ने दिखाया कि कैसे वह बिना किसी अंग के वाहन को इधर-उधर कर सकता है। आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर ढेरों लोग अपने-अपने रिएक्शंस दिए।
आनंद महिंद्रा इस शख्स के जज्बे को देखते हुए और तारीफ करते हुए उसे नौकरी देने का वादा किया। दिल्ली निवासी इस शख्स का वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा अचंभित रह गए, क्योंकि शख्स ने अपनी ‘दिव्यांगता’ को समस्या नहीं बनने दिया। इसके बाद उन्होंने महरौली इलाके के इस शख्स को अपनी कंपनी में नौकरी का आफर भेज दिया है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए दिव्यांग शख्स ने यह भी बताया कि इसमें एक स्कूटर का इंजन लगाया गया है। इसके साथ साथ उसने यह भी बताया कि इस गाड़ी को वह पांच साल से चला रहा है।