ये भी पढें -खुशखबरी! दिवाली से पहले मिला तोहफा, लेकिन सिर्फ ये किसान ही ले सकेंगे लाभ
इंदिरा से मिलने पहले पहुंचे थे अभिषेक
बता दें कि इंदिरा भादुड़ी(Amitabh Bachchan Mother In Law ) की तबियत की खबर लगते ही सबसे पहले उनके नाती अभिषेक बच्चन भोपाल आए और उनकी देखभाल की। वहीं अगले दिन यानि की 24 अक्टूबर को जया बच्चन मुंबई से अपने प्राइवेट प्लेन से भोपाल आई। इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स के अंसल अपार्टमेंट में पिछले कई सालों से रह रही है। इंदिरा के घर के सामने ही उनकी छोटी बेटी का भी घर मौजूद है। ये भी पढें – MP Gang Rape : पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, पहाड़ पर घूमने गए थे दोनों