scriptAmit Shah MP Live : हिंदी में MBBS कराने वाला देश का पहला राज्य बना MP, अमित शाह ने की शुरूआत | Amit Shah will come to Bhopal at 11.30, minute-to-minute program | Patrika News
भोपाल

Amit Shah MP Live : हिंदी में MBBS कराने वाला देश का पहला राज्य बना MP, अमित शाह ने की शुरूआत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पर उनका स्वागत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया, इसके बाद वे हेलिकॉप्टर में बैठकर लाल परेड ग्राउंड पहुंचे, यहां पर शाह ने रिमोट का बटन दबाकर हिंदी की किताबों और एमबीबीएस में हिंदी पढ़ाई की शुरूआत की।
 

भोपालOct 16, 2022 / 05:28 pm

Subodh Tripathi

11.30 बजे भोपाल आएंगे अमित शाह, जानिये मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम

11.30 बजे भोपाल आएंगे अमित शाह, जानिये मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम

भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 02.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पर उनका स्वागत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया, इसके बाद वे हेलिकॉप्टर में बैठकर लाल परेड ग्राउंड पहुंचे, यहां पर शाह ने रिमोट का बटन दबाकर हिंदी की किताबों और एमबीबीएस में हिंदी पढ़ाई की शुरूआत की।

 

-चिकित्सा और स्वास्थ संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

-लाल परेड ग्राउंड पर दिखाई हिंदी पाठ्यक्रम पर शार्ट फिल्म।

-अमित शाह ने रिमोट से बटन दबाकर एमबीबीएस की किताबों का हिंदी में विमोचन किया।

-चिकित्सा और स्वास्थ मंत्री विश्वास सारंग के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व आमजन उपस्थित रहे।

-सीएम बोले अंग्रेजी से मुक्त करने वाला दिन है आज।

-सीएम बोले हिंदी में पढ़ाई का काम आजादी के बाद हो जाना चाहिए था, आज मेरा संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना साकार हो रहा है, अंग्रेज चले गए, अंग्रेजी छोड़ गए , इंप्रेशन के चक्कर में बच्चे भी अंग्रेजी बोलने लगे, तात्या टोपे नगर को टीटी नगर बोलने लगे, ये महापुरुषों का भी अपमान है, मोदी ने हिंदी में बोलकर हिंदुस्तान की शान बढ़ाई, जब सभी देशों में अपनी भाषा में पढ़ाई होती है, तो भारत भी अपनी भाषा में पढ़ सकता है।

–हिंदी में पढ़ाई करने वालों की अलग से मैरिट लिस्ट भी बनाई जाएगी।

–आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।


अमित शाह संबोधित कर रहे हैं।
-भारत माता की जय के साथ शुरूआत की।

-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-मेरे जिगर के टुकड़ों विद्यार्थी मित्रों आपको आज के दिन की बधाई। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को अहमियत देते हुए बड़ा अच्छा फैसला लिया है, मुझे गर्व होता है, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने देश में हिंदी की शिक्षा शुरू करके बहुत अच्छी शुरूआत की है, मेडिकल के बाद कुछ समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू होगी। आज से टेक्निकल और मेडिकल एज्युकेशन अपनी भाषा में मिलेगी, इसके बार आरएनडी की व्यवस्था भी अपनी भाषा में की जाएगी।

-कुछ ही देर में गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, वे मेडिकल की पढ़ाई की हिंदी में शुरूआत करने के साथ ही दोपहर में ग्वालियर पहुंच कर नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे, यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, गृहमंत्री के एमपी आगमन के चलते प्रदेश में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, चप्पे-चप्पे पर चेकिंग और जवान तैनात किए गए हैं। भोपाल और ग्वालियर में उनके आगमन के चलते कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। आईये जानते हैं, उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम।

-हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश।
-एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स हिंदी में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर सकेंगे।
-जिन बच्चों को अंग्रेजी कम आती थी, उनके लिए बेहतर रहेगा ये कोर्स।

-एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होगी।
-प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम की 3 पुस्तकें तैयार।
-आज होगा विमोचन।
-नवंबर से इन्हीं से करवाएंगे पढ़ाई।
-सीएम शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद।

 

गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

भोपाल एयरपोर्ट 12.05 बजे ।
लाल परेड़ ग्राउंड में हिंदी की पढ़ाई का शुभारंभ-12.30 बजे दिन में।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों का विमोचन-12.45 बजे दोपहर।
लाल परेड ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन-01.30 बजे दोपहर।


ग्वालियर के लिए रवाना-02.00 बजे दोपहर।
ग्वालियर पहुंचेंगे-03.10 बजे।
ग्वालियर टर्मिनल-03.25 बजे।
ग्वालियर एयरपोर्ट का भूमि पूजन-03.25 बजे।
मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित -03.30 बजे।
जय विलास पेलेस में रहेंगे-01.30 घंटा।
ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना-शाम 7 बजे।

 

 

 

photo_2022-10-16_14-53-42.jpg
आरएक्स की जगह श्री हरि लिखो, क्रोसिन लिखो
हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने से पहले सीएम शिवराज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि हिंदी में एमबीबीएस करने से देश का विकास होगा। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि डॉक्टर भी हिंदी में दवाईयों के नाम लिख सकते हैं, अब आरएक्स की जगह हिंदी में श्रीहरि लिखो और क्रोसिन लिख दो।
photo_2022-10-16_12-37-24.jpg

आज से हिंदी में एमबीबीएस
आज से देश में मातृभाषा हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई की शुरूआत हो जाएगी, खुद गृहमंत्री अमित शाह इसकी शुरूआत आज लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे करेंगे, इसके बाद वे यहां प्रथम वर्ष की हिंदी की पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे, इस कार्यक्रम के बाद वे लाल परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

https://twitter.com/hashtag/MP_%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80_%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82_MBBS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन
अमित शाह भोपाल में कार्यक्रम होने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना होंगे, वे ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे, इसके बाद मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे सिंधिया परिवार के महल जय विलास पैलेस में रूकेंगे, वे डेढ़ घंटा यहां बीताने के बाद शाम करीब 7 बजे ग्वालियर से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Bhopal / Amit Shah MP Live : हिंदी में MBBS कराने वाला देश का पहला राज्य बना MP, अमित शाह ने की शुरूआत

ट्रेंडिंग वीडियो