
अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर बड़ी घोषणा की है। अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया जाएगा। महू में एक बड़ी धर्मशाला बनाने के लिए जमीन भी दी जा रही है। इसमें भारत के चार तीर्थ और लंदन में एक स्थान भी शामिल है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पौधरोपण के बाद नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बोल रहे थे। इससे पहले चौहान ने सीएम हाउस में भारतीय संविधान के शिल्पी, सामाजिक क्रांति के संवाहक, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थलों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि महू में बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य भी हमें मिला है। इन पंच तीर्थों को हम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से जोड़ रहे हैं।
महू में बनेगी बड़ी धर्मशाला
चौहान ने आगे कहा कि कई दिनों से मांग की जा रही थी कि बाबा साहब की जन्म स्थली पर अच्छी धर्मशाला बनना चाहिए, क्योंकि यहां देश-विदेश से उनकी अनुयायी आते हैं। इसलिए हमने तय किया था कि डाक्टर महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा। सेना से एनओसी भी मिल गई है। साढ़े तीन एकड़ जमीन मिल गई है। उसे लीज पर देकर भक्तों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। अंबेडकरजी की समिति को यह स्थान धर्मशाला के लिए सौंप दिया जाएगा।
पंच तीर्थ में शामिल
अंबेडकर के पंचतीर्थों में जो स्थान हैं, उनमें महू में उनकी जन्म स्थली, दूसरी नागपुर में दीक्षा भूमि, तीसरी मुंबई की इंदु मिल, चौथा लंदन का वह घर जहां बाबा साहब ने रहकर वकालत की पढ़ाई की थी और दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहां बाबा साहब ने अंतिम सांस ली थी।
मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मुस्लिों की संख्या पर दिए बयान पर नाराज हो गए। चौहान ने कहा कि मेरे मन में यह प्रश्न कई दिनों से है। कल ही दिग्विजय सिंह कह रहे थे के मुस्लिमों की संख्या कम हो रही है। कुछ दिन पहले कमलनाथ कह रहे थे कि दंगे भड़क रहे हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, चुनाव के समय इस तरह के बयान देकर क्यों लोगों को डराना चाहते हो? क्या करना चाहते हो? क्या मंशा है आप लोगों की?
Updated on:
14 Apr 2023 12:57 pm
Published on:
14 Apr 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
