भोपाल

एमपी के कांग्रेस नेता को गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Ambedkar-Amit Shah Controversy: अंबेडकर-अमित शाह विवाद में गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस के 28 नेताओं को नोटिस भेजा है।

भोपालJan 14, 2025 / 05:52 pm

Himanshu Singh

Ambedkar-Amit Shah Controversy: अंबेडकर मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिस पर गृह मंत्री बोलते नजर आ रहे थे कि जितना लोग अंबेडकर का नाम ले रहे हैं, उतना भगवान का लेते तो स्वर्ग जाते। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर शेयर किया था। जिस पर गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए नेताओं के यूआरएल एक्स को भेजे हैं। जिसमें आरोप है कि भ्रामक हिस्से का इस्तेमाल करके बात के अर्थ को ही बदल दिया गया।
इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और 28 कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा गया है। जिसमें कंटेंट को हटवाने के निर्देश दिए हैं। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता अभिनव बरोलिया का नाम भी शामिल है।
पत्रिका से बातचीत में अभिनव बरोलिया ने बताया कि बीजेपी और आरएसएस की सरकार जो देश में चल रही है। वह डराने का काम कर रही है। बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान अमित शाह ने भरी संसद में किया है। जिसके वीडियो सब जगह वायरल हुए हैं। इन खुली आंखों से सब ने देखा है। डराने के लिए देश के 28 लोगों को नोटिस भेजा गया। जिसमें मेरा भी नाम है। इसमें जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत को भी नोटिस भेजा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी के कांग्रेस नेता को गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.