भोपाल

bhopal sports news-ओल्ड कैंपियन मैदान की दू धिया रोशनी में खेला जा रहा ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट

अखिल भारतीय हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, ऋषि के दोहरे प्रदर्शन से रियान सेमीफाइनल में

भोपालMar 27, 2023 / 11:49 pm

mukesh vishwakarma

bhopal

भोपाल@पत्रिका. ओल्ड कैंपियन मैदान में खेली जा रही अखिल भारतीय हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऋषि अरेरा के दोहरे प्रदर्शन से रियान वाटर की टीम ने मेडिकल इलेवन को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। कॉर्पोरेट वर्ग में मेडिकल एकादश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। सचिन ने नाबाद 67, मनोज ने 28 रन बनाए। ऋषि अरोरा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन देकर पांच विकेट लिए। अजय ने दो और सचिन ने एक विकेट लिया। जवाब में रियान वाटर की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 136 रन बना लिए। अभिषेक गिरी ने 67, ऋषि अरोरा ने 37 रन बनाए। शैलेश पटेल ने 2 और मनोज ने 1 विकेट लिया। ऋषि अरोरा मैन ऑफ द मैच बने। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर मनोज सिंह गौतम, धर्मेश गुप्ता व अंतरराष्ट्रीय कमंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने पुरस्कृत किया।

 

वीडियो देखें-https://dai.ly/x8ji5lu

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ji5lu
//?feature=oembed

नगर निगम को हराकर भोपाल पुलिस सेमीफाइनल में
नेहरू नगर मैदान में खेली जा रही रियान कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल पुलिस की टीम ने नगर निगम को 33 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जहां उसका सामना रियान वाटर से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल पुलिस ने रवि के 77 और अम्बिया पठान के 40 रनों से 179 रन बनाए। सचिन ने 3, फहद और रवि नरवरे ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में नगर निगम की टीम रवि नरवरे के 47, करोसिया देव के 45 रनों से 146 रन ही बना सकी। रवि प्रकाश, परवेज़ ने तीन- तीन, विशाल को 2 विकेट मिले। रवि प्रकाश मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं कॉर्पोरेट ग्रुप के मैच में अस्तितव एनर्जी ने महाबली एकादश को 25 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की जहां उसका मुकाबला डीजीपी एकादश से होगा।

 

 

वीडियो देखें-https://dai.ly/x8ji5lu

मप्र के वुशू खिलाडि़यों ने जीते 13 पदक
जालंधर में खेली गई 6वीं फेडरेशन कप सीनियर वुशू प्रतियोगिता में मप्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 पदक जीते हैं। इसमें 2 स्वर्ण, इतने ही रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। इसमें चनक्वान वंशिका नामदेव ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि डुअल इवेंट गर्ल्स में वंशिका नामदेव और काजू सोंधिया ने रजत हासिल किया। शांगदाओ शुभमणि पाण्डे ने स्वर्ण पदक जीता। जया पांडेय ताजिकवान में कांस्य जीते। गुंशु काजू सोंधिया ने रजत जीता। श्रुति वैष्णव ने कांस्य प्राप्त किया। रेणु सोनी, कौशलेश मालिवाल, खुशबू साकेत, जया पांडे, वंशिका नामदेव, अभिषेक ठाकुर और चानक्वान काजू ने एक-एक कांस्य पदक जीते।

Hindi News / Bhopal / bhopal sports news-ओल्ड कैंपियन मैदान की दू धिया रोशनी में खेला जा रहा ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.