बिट्टा बोले- एनकाउंटर सही, दिग्विजय आतंकियों के ठेकेदार
ऑल इंडिया एंटी टेरिरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बिट्टा गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचे। बिट्टा ने कहा कि एनकाउंटर पर राजनीति नहीं करना चाहिए।
भोपाल। ऑल इंडिया एंटी टेरिरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बिट्टा ने भोपाल जेल से भागे सिमी आतंकवादियों के एनकाउंटर को सही बताया है। उन्होंने इस पर राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को आतंकवादियों का ठेकेदार बताया है।
बिट्टा राजधानी की पलाश होटल में गुरुवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। वे जेल से भाग रहे SIMI आतंकवादियों को रोकते समय शहीद हुए रमाशंकर यादव के परिजनों से मिलने सुबह की फ्लाइट से भोपाल आए थे।
बिट्टा ने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि उन्हें देश से ज्यादा आतंकवादियों की चिंता है। बिट्टा ने यह भी याद दिलाया कि पहले भी दिग्विजय कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामाजी’ कहकर संबोधित कर चुके हैं।
SEE ALSO: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/simi-terrorists-were-planning-to-escape-bhopal-jail-1433667/" target="_blank" rel="noopener">बड़ी हरकत की तैयारी में थे SIMI आतंकी, जेल में पाए गए 52 छुरे
मनिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि वे कांग्रेस में अकेले ऐसे नेता हैं जो हमेशा आतंकवादियों के मामले में विवादास्पद बयान देते रहते है। बिट्टा ने यह भी कहा कि जेल से भागने वाले ये आतंकी यदि बच जाते तो क्या कहर बरपाते, इसकी कल्पना ही मात्र की जा सकती है। ATTF चीफ मनिदिर सिंह बिट्टा आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, वहीं कश्मीरी अलगाववादियों की भी खुलकर खिलाफत करते हैं।
SEE ALSO: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/full-coverage-on-simi-jailbreak-and-encounter-in-madhya-pradesh-1432611/" target="_blank" rel="noopener">ये है SIMI आतंकियों के जेल से एनकाउंटर तक की पूरी कहानी
यह भी बोले मनिंदर सिंह बिट्टा
1. आतंकवाद से जुड़े किसी भी मामले में छह माह के भीतर फैसला होना चाहिए।
2. आतंकवादियों की सुविधाओं पर खर्च करना बंद करे सरकार।
अलगाववादी नेताओं को दी जा रही सुविधाएं सीमित की जाए।
3. एनटी टेररिस्ट कमेटी का गठन होना चाहिए, जो केवल आतंकवाद से जुड़ मामले ही देखे।
4. हमारे देश में आतंकवाद बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यही है कि इन मामलों में फैसला करने मे देरी होती है।
5. कपिल शर्मा की कामेडी से जनता खुश होती है। वहीं राहुल की कामेडी से जनता क्रोधित होती है।
SEE ALSO: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/simi-terrorists-encounter-bjp-praises-police-but-many-congress-leaders-demands-probe-1432225/" target="_blank" rel="noopener">SIMI: एनकाउंटर पर अब ‘सियासत’ और ‘सवालों’ की फायरिंग
बिट्टा ने की सिमी पर कार्रवाई की प्रशंसा
(मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचे मनिंदर सिंह बिट्टा। बिट्टा ने आतंकवादियों पर हुई कार्रवाई के लिए बधाई दी)
मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने हाल ही में सिमी आतंकियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की सराहना की। बिट्टा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने बिट्टा को बताया कि शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया गया है।
SEE ALSO: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/up-constable-martyrs-ramashanker-yadav-murder-in-bhopal-central-jail-by-simi-terrorist-1432180/" target="_blank" rel="noopener">UP का है शहीद सिपाही, एक माह बाद ही था बेटी का ब्याह
कौन है मनिंदर सिंह बिट्टा
पंजाब प्रांत में जन्मे मनिंदर सिंह बिट्टा 8 साल की उम्र में ही राजनीति मे आ गए थे। सबसे पहले वें कांग्रेस सेवा दल से जुड़े। वे हमेशा ही समाजिक कार्यों मे जुटे रहे और भगत सिंह से काफी प्रभावित रहे। इसके बाद आज भी वे भगत सिंह की ही तरह जीना चाहिए हैं। बिट्टा बेअंत सिंह सरकार में मंत्री थे। वे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। वे अपने फ्रंट के बैनर तले सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। बिट्टा मुख्य रूप से शहीद सैनिकों और आतंकवादी घटना में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों लिए काम कर रहे हैं।
SEE ALSO: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/cctv-cameras-weren-t-working-in-bhopal-jail-for-simi-terrorist-1433134/" target="_blank" rel="noopener">SIMI के लिए बंद थे CCTV, इस एक्ट्रेस के बाथरूम में भी चलते थे कैमरे
इसके अलावा वे देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए भी तरह-तरह से मुहिम चलाते रहते हैं। इनक समर्थक भी कहने लगे हैं कि आतंकवादी भी इनसे डरते हैं। कई लोग इन्हें इनकी सिक्यूरिटी के कारण भी जानते हैं। इनके ऊपर कई बार जानलेवा हमले हुए। इसके बाद इन्हें लाईफ टाइम के लिए जेड श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है। इसके साथ ही इनकी प्राइवेट सुरक्षा भी किसी हाईप्रोफाइल आदमी से कम नहीं है।
SEE ALSO: href="http://www.patrika.com/news/bhopal/the-biggest-questions-people-asking-from-shivraj-goverment-after-simi-terrorist-encounter-1433041/" target="_blank" rel="noopener">#SIMI: एनकाउंटर के बाद इन बड़े सवालों में फंस रही शिवराज सरकार