भोपाल

जल्द खुलेंगे स्कूल, छुट्टी केंसिल, टीचर्स को बुलाया

स्कूलों के टीचर्स की छुट्टी केंसिल, ग्रीष्मावकाश को केंसिल कर स्कूल बुला लिया गया है, 16 जून से खुलेंगे स्कूल

भोपालJun 07, 2023 / 02:48 pm

deepak deewan

स्कूलों के टीचर्स की छुट्टी केंसिल

भोपाल. एमपी में इस समय स्कूली बच्चों की मौज है। गर्मी की छुट्टी चल रही है और बच्चे घूमने—फिरने में लगे हैं। जो कहीं बाहर नहीं गए हैं वे रिश्तेदारों, परिवारों में शादियों में जा रहे हैं। घर पर ही रहकर आइसक्रीम खाने, स्वीमिंग करने, संगीत सीखने जैसे शौक पूरे कर रहे हैं। हालांकि उनकी मौज—मस्ती के दिन अब समाप्त होने की कगार पर आ गए हैं। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

इस बार भोपाल जिले के सभी सरकारी स्कूल 16 जून से खुलेंगे। इस तरह स्कूल खुलने की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने में अब महज 8 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी सरकारी स्कूलों में आवश्यक तैयारियां शुरु हो गई हैं।

बच्चों के लिए जहां ग्रीष्मावकाश 16 जून तक है वहीं टीचर्स के लिए नौ जून तक के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था – शिक्षा विभाग ने इसके लिए बड़ा कदम उठाया है। शिक्षकों के ग्रीष्मावकाश को केंसिल कर दिया है और सभी टीचर्स को स्कूल बुला लिया गया है। बता दें कि बच्चों के लिए जहां ग्रीष्मावकाश 16 जून तक है वहीं टीचर्स के लिए नौ जून तक के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था लेकिन इससे पहले ही उन्हें स्कूल बुला लिया गया।

ये हैं अहम काम
शिक्षकों को स्कूल से बाहर शाला त्यागी बच्चों को ढ़ूढऩे के लिए गृह संपर्क अभियान चलाने के लिए कहा गया है। स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों को गणवेश व पाठ्यपुस्तकें वितरित की जानी हैं। लैपटाप की राशि के लिए खाता अपडेट किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / जल्द खुलेंगे स्कूल, छुट्टी केंसिल, टीचर्स को बुलाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.