भोपाल

प्रदेश में 15 नवंबर से शुरू होंगे सभी आँगनबाड़ी केंद्र

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इन केन्द्रों का संचालन बंद कर दिया गया था

भोपालNov 13, 2021 / 12:42 am

दीपेश अवस्थी

प्रदेश में 15 नवंबर से शुरू होंगे सभी आँगनबाड़ी केंद्र

भोपाल। राज्य में अब 15 नवम्बर से आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इन केन्द्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। संचालक महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोसले ने बताया कि प्रदेश में 15 नवंबर से आँगनबाड़ी केंद्रों का संचालन जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों के साथ आइए आंगनबाड़ी थीम पर समारोहपूर्वक प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आइए आँगनबाड़ी कार्यक्रम में समुदाय के सहयोग से स्थानीय खाद्य विविधता आधारित विशेष भोजन तैयार कर हितग्राहियों को परोसा जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्र प्रारंभ होने के बाद प्रतिदिन पूर्व की भांति नियत समय-सारणी अनुसार उनका संचालन किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण काल में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को रेडी टू ईट सामग्री का वितरण स्थगित रखा जाएगा। बच्चों को नाश्ता और गर्म पका हुआ खाना प्रदाय किया जाएगा।
संचालक महिला बाल विकास डॉ. भोंसले ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में 65 वर्ष से अधिक आयु और बीमारी वाले व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। गर्भवती महिलाओं और दस वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए गतिविधियों की प्राथमिकता के आधार पर कोविड से बचाव की सावधानियों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आँगनवाड़ी के अंदर और बाहर तथा आसपास की स्वच्छता एवं कोविड संक्रमण से बचाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी आदि सुरक्षा उपायों का पालन भी करना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में 15 नवंबर से शुरू होंगे सभी आँगनबाड़ी केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.